गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. cbdt extends deadlines of aadhaar pan itr tax saving and form 16
Written By
Last Modified: बुधवार, 24 जून 2020 (22:36 IST)

आधार-पैन लिंक से लेकर आयकर रिटर्न दाखिल करने की तारीख आगे बढ़ी

आधार-पैन लिंक से लेकर आयकर रिटर्न दाखिल करने की तारीख आगे बढ़ी - cbdt extends deadlines of aadhaar pan itr tax saving and form 16
नई दिल्ली। सरकार ने वित्त वर्ष 2018- 19 के लिए मूल अथवा संशोधित आयकर रिटर्न दाखिल करने की समय-सीमा को 31 जुलाई 2020 तक बढ़ा दिया है।
 
सीबीडीटी (CBDT) ने एक अधिसूचना के जरिए वर्ष 2019- 20 के दौरान कर छूट पाने के वास्ते विभिन्न वित्त साधनों में निवेश की समय-सीमा को भी एक माह आगे बढ़ाकर 31 जुलाई 2020 कर दिया है। यानी अब कोई भी करदाता पिछले वित्त वर्ष में कर छूट पाने के लिए 31 जुलाई 2020 तक कर छूट के विभिन्न निवेश साधनों में निवेश करके छूट पा सकता है।
 
केन्द्र सरकार ने इसके साथ ही आधार कार्ड को पैन के साथ जोड़ने की समय-सीमा को 31 मार्च 2021 तक बढ़ा दिया है।
 
केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) की जारी विज्ञप्ति के अनुसार वित्त वर्ष 2019- 20 के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने की समय-सीमा को भी 30 नवंबर 2020 तक के लिए पहले ही बढ़ा दिया गया है।

इस प्रकार आयकर की जो रिटर्न 31 जुलाई 2020 अथवा 31 अक्टूबर 2020 तक भरी जानी थी, उन्हें अब 30 नवंबर 2020 तक दाखिल किया जा सकता है। इसके साथ ही कर ऑडिट रिपोर्ट सौंपने की समय-सीमा को 31 अक्टूबर 2020 तक बढ़ा दिया गया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
इस्लामाबाद में पहले हिन्दू मंदिर की आधारशिला रखी गई