शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. best way to wash vehicle
Written By

गाड़ी धोते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान

best way to wash vehicle
best way to wash vehicle
लंबे समय तक एक ही जगह पर गाड़ी खड़े होने से या ज्यादा धुल मिट्टी होने के कारण गाड़ियां जल्दी गंदी हो जाती हैं। बिजी लाइफस्टाइल में बड़ी गाड़ियों को रोज़ रोज़ साफ़ करना मुश्किल है इसलिए सिर्फ छुट्टी के दिन ही लोग अपनी गाड़ी साफ करते हैं। गाड़ी साफ करते समय आपको कई बातों का ध्यान रखना चाहिए। चलिए जानते हैं गाड़ीन साफ करने का सही तरीका क्या है..
 
1. डस्ट हटाएं : कई लोग कार को डायरेक्ट पानी से साफ करने लगते हैं। ऐसा करने से गाड़ी में धुल के दाग जम जाते हैं। ठीक तरह से कार साफ करने के लिए आप सबसे पहले डस्ट साफ करें। डस्ट साफ करने के लिए आप सुखा कॉटन का कपड़ा ले सकते हैं। इसकी मदद से सबसे पहले धुल हटाएं। 
 
2. स्प्रे बोतल लें : कई लोग गाड़ी धोने के लिए बाल्टी लेकर बैठ जाते हैं। फिर इसमें कपड़ा डुबाकर गाड़ी को साफ करते हैं। ऐसा करने से गाड़ी में पानी के निशान हो जाते हैं। इसलिए गाड़ी को साफ करने से लिए स्प्रे बोतल का इस्तेमाल करें। स्प्रे बोतल की मदद से गाड़ी पर पानी छिडकें और सूखे कपड़े से साफ करें। ऐसा करने से आपकी कार बेहतर तरीके से साफ हो जाएगी। 
best way to wash vehicle
3. धूप में न धोएं गाड़ी : अधिकतर लोग छुट्टियों के समय अपनी गली में गाड़ी को धूप में धोते हैं। अगर आप भी ऐसा करते हैं तो ऐसा करने से बचें। कार को धूप  में धोने से उसका पेंट हटता है और जल्दी फेड होने लगता है। कोशिश करें कि कार को शेड में ही साफ करें। ऐसा करने से आपकी कार का कलर जल्दी फेड नहीं होगा। 
 
4. हलके हाथ से गाड़ी धोएं : कई लोग गाड़ी को ज़ोर ज़ोर से धोने लग जाते हैं। साथ ही कुछ लोग ब्रश का भी इस्तेमाल करते हैं। अपनी गाड़ी को स्क्रैच से बचाने के लिए आपको गाड़ी हलके हाथ से धोनी चाहिए। स्पंज को गोल-गोल घुमाने की बजाए हमेशा सीधी दिशा में घुमाएं। 
 
5. एग्जॉस्ट पाइप और साइलेंसर में पानी जानें ना दें : गाड़ी साफ करते समय कई लोग झटके से गाड़ी के ऊपर पानी डालते हैं। ऐसा करने से कई बार पानी साइलेंसर के अंदर भी चला जाता है जिससे इसे चालू करते समय आपको परेशानी होती है। इस समस्या से बचने के लिए इस बात का खास ध्यान रखें और गाड़ी को ठीक तरह से साफ करें।