गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. Atal Pension Yojana Benefits
Written By

Atal Pension Yojana: 210 रुपए के निवेश पर बुढ़ापे में पेंशन की टेंशन खत्म, जानिए अटल पेंशन योजना के फायदे और खाता खुलवाने की प्रक्रिया

Atal Pension Yojana: 210 रुपए के निवेश पर बुढ़ापे में पेंशन की टेंशन खत्म, जानिए अटल पेंशन योजना के फायदे और खाता खुलवाने की प्रक्रिया - Atal Pension Yojana Benefits
Atal Pension Yojana  : नरेन्द्र मोदी सरकार ने 2015-16 के बजट में अटल पेंशन योजना (APY) शुरू की थी। अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) में निवेश करने से रिटायरमेंट के बाद के खर्च करने के लिए आपको नियमित आय मिलती है। वृद्धावस्था में पेंशन की टेंशन नहीं रहती है।
 
जानिए योजना में कैसे करें निवेश और क्या हैं इसके फायदे-
 
योजना का सबसे बड़ा फायदा : अटल पेंशन योजना में निवेश से रिटायर होने के बाद आप हर माह पेंशन पाने के हकदार बन सकते हैं। अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) की खूबी यह है कि अगर आपकी असामयिक मृत्यु हो जाती है तो भी आपके परिवार को पेंशन का लाभ मिलता रहेगा। अटल पेंशन योजना में निवेश करने वाले व्यक्ति की मृत्यु होने पर उसकी पत्नी और पत्नी की भी मृत्यु होने की स्थिति में बच्चों को पेंशन मिलती रहेगी।
 
पात्रता : सभी बैंक खाताधारक एपीवाई में शामिल हो सकते हैं। 18-40 वर्ष की आयु के बीच के भारत के सभी नागरिकों इस योजना में निवेश कर सकते हैं। आधार इसका प्राथमिक केवाईसी होगा। यदि खाता खोलने के समय उपलब्ध नहीं है तो आधार की जानकारी बाद में भी जमा की जा सकती है।
 
कौन नहीं कर सकते हैं आवेदन? : ऐसे लोग जो आयकर के दायरे में आते हैं, सरकारी कर्मचारी हैं या फिर पहले से ही ईपीएफ, ईपीएस जैसी योजना का लाभ ले रहे हैं, वे अटल पेंशन योजना का हिस्सा नहीं बन सकते। प्रवासी भारतीय (NRI) खाता खोलने हेतु पात्र नहीं हैं। यदि कोई भारतीय नागरिक एपीएस योजना के कार्यकाल के दौरान एनआरआई बन जाता है तो खाता बंद कर दिया जाएगा और संपूर्ण योगदान और उन पर अर्जित प्रतिलाभ का भुगतान खाताधारक को कर दिया जाएगा।
 
कम उम्र, अधिक फायदा : आप जितनी जल्दी अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) से जुड़ेंगे, उतना अधिक फायदा मिलेगा। अगर कोई व्यक्ति 18 साल की उम्र में अटल पेंशन योजना से जुड़ता है तो उसे हर महीने 210 रुपए का निवेश करना होगा। रिटायर होने के बाद 60 साल की उम्र से उसे हर महीने 5,000 रुपए महीने पेंशन प्राप्त होगी। रिटायर होने के बाद जीवनभर पेंशन पाने के लिए आपको पेंशन स्कीम में कुछ सालों तक ही निवेश करना होता है। आपके निवेश के साथ ही सरकार भी अटल पेंशन योजना में अपनी ओर से भी अंशदान करती है।
क्या है उम्र सीमा? : अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) के लिए लोगों को 6 भागों में बांटा गया है। अटल पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए आपकी उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चहिए। अटल योजना के तहत पेंशन पाने के लिए आपको कम से कम 20 साल तक निवेश करना होगा।
 
कितनी मिल सकती है पेंशन? : अटल स्कीम में पेंशन की रकम आपके द्वारा किए गए निवेश और आपकी उम्र की गणना के आधार पर होती है। अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) के तहत कम से कम 1,000 रुपए और अधिकतम 5,000 रुपए मासिक पेंशन मिल सकती है। 60 साल की उम्र से आपको पेंशन मिलना शुरू हो जाती है।
 
कैसे खुलवा सकते हैं खाता? : अटल पेंशन योजना का खाता खोलने के लिए आपका बैंक या पोस्ट ऑफिस में बचत खाता होना आवश्यक है। अगर खाता नहीं है तो अपना बचत खाता खोलें। उसके बाद योजना हेतु फॉर्म प्राप्त करें और फॉर्म भरें। अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर दें। मासिक/ तिमाही/ छमाही अंशदान के हस्तांतरण के लिए बचत बैंक खाता/ डाकघर बचत बैंक खाते में आवश्यक राशि की जानकारी देकर खाता खुलवा सकते हैं। सरकार ने अब ऑनलाइन खाता खुलवाने की सुविधा भी दी है।