गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2020
  4. Biden action plan for first 10 days
Written By
Last Modified: रविवार, 17 जनवरी 2021 (07:52 IST)

बिडेन ने तैयार किया पहले 10 दिनों का एक्शन प्लान, जानिए क्या होगी उनकी प्राथमिकता

बिडेन ने तैयार किया पहले 10 दिनों का एक्शन प्लान, जानिए क्या होगी उनकी प्राथमिकता - Biden action plan for first 10 days
वाशिंगटन। अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बिडेन के शपथ समारोह के बाद पहले दस दिनों का एक्शन प्लान तैयार किया है। इन 10 दिनों में वह कोरोना वायरस संकट, आर्थिक चुनौतियों, नस्लीय भेदभाव तथा जलवायु परिवर्तन सहित कई आदेशों पर हस्ताक्षर कर सकते हैं।
 
बिडेन कार्यालय के नए चीफ ऑफ स्टाफ रॉन क्लैन ने कहा कि निर्वाचित राष्ट्रपति कोरोना वायरस संकट, आर्थिक चुनौतियों, नस्लीय भेदभाव तथा जलवायु परिवर्तन सहित कई प्रारंभिक कार्रवाइयों को दस दिन की अवधि में पूरा कर रहे हैं।
 
उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के शपथ समारोह बाद पहले दस दिनों में चार प्रमुख समस्याओं सहित कई कार्रवाई के आदेश पर हस्ताक्षर करेंगे, वह आव्रजन प्रणाली की बहाली और लोगों के सरकारी कार्यो को करेंगे।
 
उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को बिडेन द्वारा मंत्रिमंडल को अमेरिकी नागरिको के लिए आर्थिक राहत निर्देश दिए जाने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि 25 जनवरी से एक फरवरी के बीच बिडेन आपराधिक न्याय प्रणाली में सुधार और जलवायु संकट से संबंधित प्रक्रिया के अतिरिक्त कार्यकारी कार्यों पर हस्ताक्षर करने की उम्मीद है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
राजनाथ ने खोला राज, जानिए पीएम मोदी और उनके मंत्रियों को कब लगेगा कोरोना का टीका