• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. विधानसभा चुनाव 2017
  3. उत्तरप्रदेश
  4. Uttar Pradesh assembly election 2017
Written By

लोकसभा चुनाव के बाद मोदी को गुजरात भेजे जनता : राहुल

लोकसभा चुनाव के बाद मोदी को गुजरात भेजे जनता : राहुल - Uttar Pradesh assembly election 2017
रायबरेली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जनता को चोट पहुंचाने का आरोप लगाते हुए कहा कि अब अवाम को सपा-कांग्रेस गठबंधन को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कम से कम 250 सीटें जिताना है और वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद मोदी को गुजरात वापस भेजना है।
राहुल ने सरेनी विधानसभा क्षेत्र के पखरौली में आयोजित चुनावी सभा में कहा, मोदीजी और दूसरे भाजपा नेता मेरे बारे में उल्टा-सीधा बोलते रहते हैं, मगर मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता, बल्कि मजा आता है लेकिन मोदीजी ने जो फूड पार्क छीना, वह गलत था। यह काम करने की कोई जरूरत नहीं थी। इससे जनता को ही फायदा होता। 
 
उन्होंने कहा, मैं इस बात को भी समझ सकता हूं कि देश के प्रधानमंत्री रायबरेली और अमेठी की जनता के खिलाफ काम क्यों कर रहे हैं? चोट क्यों पहुंचा रहे हो? आप मेरे बारे में जो बोलो, मगर आपने जनता को जो चोट पहुंचाई, उससे मुझे भी जबर्दस्त चोट लगी है। 
राहुल ने सपा-कांग्रेस के रिश्ते की मियाद के लिहाज से अहम संदेश देते हुए कहा कि जनता को दुख देने वाली पार्टियों को चुनाव में हराते हुए हमारे गठबंधन को कम से कम 250 सीटों को जिताना होगा और 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद मोदी को वापस गुजरात भेजना होगा।
 
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने अमेठी में फूड पार्क परियोजना को वापस लिए जाने पर सवाल उठाते हुए कहा कि फूड पार्क लगने से रायबरेली, अमेठी, सुलतानपुर, प्रतापगढ़ समेत कई जिलों के किसानों को फायदा होता। इससे करीब 10 हजार लोगों को रोजगार मिलता।
 
राहुल ने आरोप दोहराया कि मोदी ने एक लाख 40 हजार करोड़ रुपया विजय माल्या और उनके जैसे 50 अमीर परिवारों को दे दिया, जिससे गरीबों को रोजगार नहीं मिला। अगर वही धन फूड पार्क में, पेपर मिल और रेल कोच फैक्ट्री में लगा दिया होता तो लाखों लोगों को रोजगार मिलता।
 
उन्होंने कहा, हम यह काम करेंगे। जब (सपा अध्यक्ष मुख्यमंत्री) अखिलेशजी की सरकार आएगी तो हम चुन-चुनकर लोगों को रोजगार के लिए कर्ज देंगे और कानपुर के चमड़े, मिर्जापुर के कालीन, मुरादाबाद के पीतल के सामान और फिरोजाबाद के कांच उद्योग को नई ऊंचाई दी जाएगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
उत्तरप्रदेश के चुनावों में क्या है धर्माचार्यों की राय