• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. विधानसभा चुनाव 2017
  3. उत्तरप्रदेश
  4. UP elections 2017 voting
Written By
Last Updated : सोमवार, 27 फ़रवरी 2017 (20:35 IST)

उप्र विधानसभा चुनाव : पांचवें चरण में हुआ 57.36% मतदान

उप्र विधानसभा चुनाव : पांचवें चरण में हुआ 57.36% मतदान - UP elections 2017 voting
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में नेपाल से लगे तराई और पूर्वी अंचल के 11 जिलों की 51 विधानसभा सीटों के लिए सोमवार को 57.36 प्रतिशत मतदान हुआ।
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी. वेंकटेश ने यहां बताया कि पांचवें चरण में बलरामपुर, गोंड, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, बहराइच, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीरनगर, अमेठी और सुल्तानपुर जिले की 51 विधानसभा सीटों के लिए शांतिपूर्ण तरीके से 57. 36 फीसदी वोट पड़े। इसके साथ ही 607 प्रत्याशियों का चुनावी भाग्य इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) में बंद हो गया।
 
प्रदेश विधानसभा के अब तक गुजरे पांच चरणों में यह सबसे कम वोट प्रतिशत है। इसके पूर्व, पहले चरण में 64 फीसदी, दूसरे दौर में 65, तीसरे तथा चौथे दौर में 61-61 प्रतिशत औसत मतदान हुआ था। वर्ष 2012 में पांचवें चरण में 57. 09 प्रतिशत वोट पड़े थे। मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ। शाम पांच बजे तक जिन मतदाताओं ने मतदान केन्द्र में आमद दर्ज कराई, उन्हें वोट डालने का मौका दिया गया।
 
पांचवें चरण के चुनाव में अमेठी सीट से सपा के टिकट पर सरकार के विवादास्पद मंत्री गायत्री प्रजापति के साथ-साथ कांग्रेस उम्मीदवार अमिता सिंह और भाजपा प्रत्याशी गरिमा सिंह की चुनावी किस्मत ईवीएम में बंद हो गई।
 
इसके अलावा राज्य सरकार के मंत्री एसपी यादव (गैंसड़ी) विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह (तरबगंज) शंखलाल मांझी (जलालपुर) तेज नारायण पाण्डेय उर्फ पवन पाण्डेय (अयोध्या) तथा बसपा के प्रदेश अध्यक्ष राम अचल राजभर (अकबरपुर) का चुनावी भाग्य भी ईवीएम में कैद हो गया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बलात्कार की धमकी पर शहीद की बेटी ने मांगी सुरक्षा