रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. विधानसभा चुनाव 2017
  3. उत्तरप्रदेश
  4. UP Assembly Election 2017 Rae barali , Sadar constituency
Written By Author जयदीप कर्णिक
Last Updated : मंगलवार, 14 फ़रवरी 2017 (23:38 IST)

सपा के राज में तो गुंडई होती है : ‍ अनिता श्रीवास्तव

सपा के राज में तो गुंडई होती है : ‍ अनिता श्रीवास्तव - UP Assembly Election 2017  Rae barali , Sadar constituency
रायबरेली भारतीय जनता पार्टी ने इस बार रायबरेली की सदर विधानसभा सीट से पेशे से वकील अनिता श्रीवास्तव को उम्मीदवार बनाया है। अपनी जीत के प्रति 500 प्रतिशत आश्वस्त अनिता कहती हैं कि उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि उनका किससे मुकाबला है। उनके साथ तो स्थानीय जनता की ताकत और समर्थन है।
 'वेबदुनिया' के साथ खास बातचीत में अनिता कहती हैं कि पिछले 25 साल से सदर विधानसभा सीट में बाहुबली अखिलेश कुमार सिंह विधायक हैं। यहां विकास के नाम पर विनाश ही हुआ है। 70 साल से यहां की जनता विकास की बाट जोह रही है। 
 
उन्होंने कहा कि 2007 से वे समाजसेवा के जरिए जनता के सीधे संपर्क में हैं। भाजपा की सरकार बनने पर राज्य की कानून व्यवस्था में सुधार आएगा। उन्होंने कहा कि मेरा जनता से वादा है कि मैं न तो गलत करूंगी और न ही गलत होने दूंगी। किसान और गरीबों की समस्याओं को सुलझाने पर विशेष ध्यान दूंगी। अनिता ने कहा कि सपा की सरकार बनते ही राज्य में गुंडई शुरू हो जाती है और लूटपाट, गुंडागर्दी, चोरी आदि वारदातें बढ़ जाती हैं।