गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. विधानसभा चुनाव 2017
  3. उत्तरप्रदेश
  4. Modi, Rahul and Akhilesh in Varansi
Written By
Last Updated :वाराणसी , शनिवार, 4 मार्च 2017 (08:49 IST)

वाराणसी में मोदी, राहुल और अखिलेश, प्रशासन की अग्निपरीक्षा

वाराणसी में मोदी, राहुल और अखिलेश, प्रशासन की अग्निपरीक्षा - Modi, Rahul and Akhilesh in Varansi
वाराणसी। उत्तर प्रदेश विधानसभा के अंतिम एवं सातवें चरण के चुनाव प्रचार के लिए आज वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, उनकी पत्नी डिंपल यादव एवं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई राष्ट्रीय नेताओं के चुनावी कार्यक्रमों के मद्देजर पुलिस ने सुरक्षा एवं यातायात के खास इंतजाम किए हैं।
       
पुलिस प्रवक्ता ने शु्क्रवार को यहां बताया कि आज सुबह आठ बजे से देर शाम तक होने वाले कार्यक्रमों के मद्देनजर शहर की यातायात व्यावस्था में व्यापक बदलाव किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि नरिया की तरफ से कोई भी वाहन काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) मुख्य द्वार की तरफ आने की इजाजत नहीं मिलेगी, यहां आने वाले को सुन्दरपुर की तरफ मोड़ दिया जायेगा। ट्रामा सेंटर से बीएचयू गेट की तरफ वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित है।
 
संकट मोचन तिराहा की तरफ से किसी भी प्राकर के वाहनों को रविदास गेट चौराहा की तरफ नहीं आने दिया जाएगा। विजया माल से वाहन को होटल ब्राडवे की तरफ नही आने दिया जाएगा। इन वाहनों को चेतमणी चौराहा की तरफ मोड़ दिया जाएगा। चेतमणी चौराहा से रविन्द्रपुरी की तरफ आने वाले वाहनों को दुर्गाकुंड की तरफ मोड़ दिया जाएगा।
       
उन्होंने बताया कि भेलूपुर थाने से सोनारपुरा की वाहनों को की आवाजी नहीं हो सकेगी। इन वाहनों को रथयात्रा की तरफ मोंड़ दिया जाएगा। रमापुरा से गोदौलिया की तरफ किसी भी प्रकार के वाहनों को नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को लक्सा की तरफ मोड़ दिया जाएगा।

गुरुबाग तिराहा से लक्सा की वाहनों को नही आने दिया जाएगा, उन्हें कमच्छा से जाने की इजाज होगी। टाउनहाल में सभा के दौरान गोदौलिया से चौक की तरफ आने वाले वाहनों को रमापुरा की तरफ मोंड दिया जाएगा। इसी प्रकार से विशेश्वरगंज मंडी तिराहा से टाउनहाल की तरफ आने वाले सभी प्रकार के वाहनों को गोलगड्डा की तरफ मोड़ दिया जाएगा। (वार्ता)
 
ये भी पढ़ें
मछली पकड़ रहे थे, जाल में फंसी प्राचीन मूर्ति