• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. विधानसभा चुनाव 2017
  3. उत्तरप्रदेश
  4. azam Khan on narendra Modi
Written By
Last Modified: सोमवार, 6 फ़रवरी 2017 (06:47 IST)

'130 करोड़ से अधिक भारतीयों पर शासन करने वाले राजा रावण'

Narendra Modi
रामपुर। समाजवादी पार्टी के नेता और उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री आजम खान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तुलना 'रावण' से की। खान विवादास्पद टिप्पणी करने को लेकर जाने जाते हैं।
उन्होंने मोदी का नाम लिए बगैर कहा, '130 करोड़ से अधिक भारतीयों पर शासन करने वाले राजा रावण का पुतला दहन करने लखनऊ गए लेकिन वह भूल गए कि सबसे बड़ा रावण लखनऊ में नहीं, बल्कि दिल्ली में रहता है।' रामपुर में एक चुनाव रैली को संबोधित करते हुए खान ने मोदी को आड़े हाथ लिया और आरोप लगाया कि वह अमीरों के हितों के लिए काम कर रहे हैं।
 
उन्होंने विकास कार्यों को जारी रखने को लेकर अपनी पार्टी के लिए वोट देने की भी लोगों से अपील की। (भाषा)
ये भी पढ़ें
राजनाथ सिंह ने जनमत संग्रह पर पाकिस्तान को दिया करारा जवाब