बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. बजट 2020-21
  3. बजट समाचार
  4. Budget impact on Gold
Written By
Last Modified: शनिवार, 1 फ़रवरी 2020 (15:15 IST)

Budget ने बढ़ाई सोने की चमक, अब तक रिकॉर्ड ऊंचाई पर

Budget 2020
नई दिल्ली। देश में अंतरराष्ट्रीय सर्राफा एक्सचेंज खोलने की सरकार की घोषणा से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना शनिवार को 350 रुपए चमककर अब तक के रिकॉर्ड स्तर 42,370 रुपए प्रति 10 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। 
 
चांद भी 500 रुपए चमककर 48,200 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। दोनों कीमती धातुओं के दाम लगातार तीसरे दिन बढ़े हैं। 
 
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को संसद में वित्त वर्ष 2020-21 का बजट पेश करते हुए कहा कि गुजरात की ‘गिफ्टी सिटी’ में अंतरराष्ट्रीय सर्राफा एक्सचेंज खोला जाएगा। सरकार की इस घोषणा से सर्राफा बाजार में तेजी रही। उल्लेखनीय है कि भारत चीन के साथ दुनिया के शीर्ष दो स्वर्ण उपभोक्ता देशों में है।
ये भी पढ़ें
Auto Expo 2020 : एक छत के नीचे होगा दुनियाभर की दिग्गज ऑटो कंपनियों का जमावड़ा