गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. टॉप हेडलाइंस
  4. South Kashmir Pulwama, search operation
Written By

कश्मीर में तलाशी अभियान समाप्त

कश्मीर में तलाशी अभियान समाप्त - South Kashmir Pulwama, search operation
श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर में आतंकवादियों की तलाश में सुरक्षाबलों की ओर से चलाया गया अभियान बुधवार सुबह समाप्त हो गया।
 
आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर में पुलवामा जिले के हकरीपोरा काकपोरा गांव में चलाया गया तलाशी अभियान समाप्त कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि आतंकवादी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए और इसके बाद तड़के साढ़े पांच बजे यह अभियान रोक दिया गया। 
 
सुरक्षाबलों ने यह अभियान मंगलवार रात गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी होने की खुफिया सूचना मिलने के बाद चलाया था। गांव में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच हलकी झड़प भी हुई। अंधेरा होने की वजह से अभियान को कल रोक दिया गया था। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
डोनाल्ड ट्रंप का पाकिस्तान को एक और झटका, मदद में कटौती