डोनाल्ड ट्रंप का पाकिस्तान को एक और झटका, मदद में कटौती
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान की सहायता राशि में 19 करोड़ डॉलर (करीब 1230 करोड़ रुपए) की भारी कटौती करने की घोषणा की है। ट्रंप प्रशासन के पहले बजट में यह घोषणा की गई है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी अमेरिका ने पाकिस्तान को दिए जाने वाले अनुदान को कर्ज में बदलने की घोषणा की थी।
हालांकि ट्रंप प्रशासन ने पाकिस्तान को 34.4 करोड़ डॉलर (करीब 2231 करोड़ रुपए) की राशि देने का प्रस्ताव किया है। अमेरिका के विदेश विभाग ने कहा कि पाकिस्तान अमेरिका की आतंकवाद विरोधी रणनीति, अफगान शांति प्रक्रिया, परमाणु अप्रसार प्रयासों और दक्षिण तथा मध्य एशिया में स्थिरता में अहम भूमिका निभाता है।
वह अमेरिकी व्यापार में फायदा देने वाली अर्थव्यवस्था के रूप में विकास कर रहा है। विदेश विभाग ने कहा कि अमेरिका पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सहयोग बनाए रखेगा। (वार्ता)