गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. american Mosque Imam
Written By
Last Modified: न्यू हैवन, कनेक्टिकट , बुधवार, 24 मई 2017 (12:40 IST)

अमेरिका में हिरासत में लिया गया मस्जिद का इमाम

अमेरिका में हिरासत में लिया गया मस्जिद का इमाम - american Mosque Imam
अमेरिका के न्यू हेवन, कनेक्ट‍िकट इलाके में पाकिस्तान मूल के एक इमाम को हिरासत में ले लिया गया है। अमेरिका के आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि इमाम को उनके मूल देश, पाकिस्तान, भी वापस भेजा जा सकता है।
 
अमेरिका के कनेक्टिकट इलाके में अमेरिकी आव्रजन अधिकारियों ने अपनी जांच पड़ताल कर इमाम को हिरासत में लिया है। अमेरिकी आव्रजन और सीमा शुल्क अधिकारियों ने बताया कि कनेक्टिकट के न्यू हेवन इलाके में स्थित मस्जिद-ए-अल-इस्लाम के इमाम हाफिज अब्दुल हन्नान को शुक्रवार को उनके घर से हिरासत में लिया गया है। 
 
सरकारी सूत्रों का कहना है कि इमाम अब्दुल हन्नान वर्ष 2013 से मस्जिद में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। लेकिन वर्ष 2006 में उन्हें धार्मिक कार्यों के लिए जारी होने वाले वीजा के लिए आवेदनों में गड़बड़ी को लेकर जारी राष्ट्रव्यापी जांच के दौरान गिरफ्तार किया  गया था। वहीं आव्रजन अधिकारियों ने बताया कि उन्हें इस सिलसिले में हिरासत में लिया गया है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो सकती है।
 
वहीं मस्जिद की वेबसाइट पर एक जारी बयान में मुस्लिम समुदाय के सदस्यों को ताजा हालात के बारे में मीडिया से बातचीत करने से मना किया गया है। इसमें कहा गया है कि मस्जिद के अधिकारी इस बारे में विस्तृत जानकारी मिलने पर टिप्पणी को  लेकर कोई फैसला करेंगे। अगर ट्रम्प सरकार का रवैया सख्‍त रहा तो अब्दुल हन्नान को पाकिस्तान भी भेजा जा सकता है।
ये भी पढ़ें
मेजर नितिन लीतुल गोगोई ने कहा- जीप पर न बांधता तो फायरिंग में मारे जाते कई लोग