गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. टॉप न्यूज़
  4. Satya Pal Malik taunt Narendra Modi for spoke only 36 seconds on Manipur
Written By

‘मन की बात’ में घंटों और मणिपुर पर सिर्फ 36 सेकंड बोले पीएम मोदी, सत्‍यपाल मलिक ने उठाया सरकार पर सवाल

Narendra Modi
Manipur Violence: मैतेई और कूकी समाज के बीच चली आ रही हिंसा के बीच मणिपुर में हुई घटना ने पूरे देश को शर्मसार कर दिया। सोशल मीडिया से लेकर दुनिया भर में इस घटना की निंदा हो रही है। पीएम नरेंद्र मोदी ने इस घटना से खुद को क्रोधित और पीड़ा में दिखाते हुए बयान भी दिया है। हालांकि घटना के बाद नरेंद्र मोदी सरकार पर सवाल भी उठ रहे हैं।
दरअसल, कूकी समाज की महिलाओं को मणिपुर में निर्वस्त्र करने के मामले में पीएम मोदी के बयान पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक सवाल उठाया है। सत्यपाल मलिक ने कहा, 'हर माह घंटों तक ‘मन की बात’ करने वाले पीएम ने मणिपुर पर सिर्फ 36 सेकेंड बयान दिया। उन्‍होंने ये भी कहा कि अगर ये सरकार दोबारा सत्ता में आई तो पूरे देश में दंगे कराएंगी'

कभी मोदी-शाह के करीबी थे मलिक : बता दें कि सत्‍यपाल मलिक किसी वक्‍त में पीएम मोदी और अमित शाह के करीबी माने जाते थे। हालांकि इन दिनों वे लगातार मोदी सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते रहे हैं। मणिपुर हिंसा मामले और कूकी महिला को नग्‍न कर घुमाने के वीडियो वायरल होने के बाद मोदी के रिएक्‍शन पर मलिक ने निशाना साधा है।

सिर्फ 36 सेकंड का बयान : उन्‍होंने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘घंटों तक ‘मन की बात’ करने वाले मणिपुर पर मोदी जी सिर्फ 36 सेकंड बोले’। उन्‍होंने कहा, ये देश को शर्मसार करने वाली घटना है और इस पर पीएम का सिर्फ 36 सेकंड में बयान खत्‍म हो गया, ऐसा क्यों? उन्‍होंने यह बात ट्वीट करते हुए कही और लिखा-- बेटी-बचाओ, बेटी-पढ़ाओ का नारा देने वाली सरकार के शासनकाल में सरेआम बेटियों को निर्वस्त्र घुमाया जा रहा है। मणिपुर में महिलाओं पर हो रही बर्बरता निंदनीय है।

मणिपुर को क्यों नहीं बचा रहे : इतना ही नहीं, सत्‍यपाल मलिक ने मणिपुर की घटना पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि यूक्रेन-रूस के युद्ध को रूकवाने वाले आज अपने ही देश में पिछले 60 दिनों से जल रहे मणिपुर को क्यों नहीं बचा रहे। अगर ये सरकार दोबारा सत्ता में आई तो ये ऐसे ही पूरे देश में दंगे कराएंगी।

मणिपुर पर क्‍या बोले थे मोदी: बता दें कि मणिपुर की घटना पर पीएम मोदी ने कहा था कि यह 140 करोड़ देशवासियों की बेइज्जती है। मेरा हृदय पीड़ा और क्रोध से भरा हुआ है। मणिपुर की घटना किसी भी सभ्य समाज के लिए ठीक नहीं है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। मणिपुर की घटना से दुखी हूं। माताओं और बहनों की रक्षा के लिए सख्त कदम उठाएंगे। उन्‍होंने कहा था, घटना भले राजस्थान या छत्तीसगढ़ की हो या या मणिपुर की हो, उस पर लगाम लगाने की जरूरत है।

क्‍या है पूरा मामला : दरअसल, मणिपुर में मैतेई और कूकी समुदाय के बीच मई महीने से हिंसा जारी है। दो महीने से ज्‍यादा चल रही इस हिंसा में अब तक दोनों समुदायों के कई लोग मारे जा चुके हैं। लेकिन हाल ही में कूकी समाज की दो महिलाओं के साथ गैंगरेप और उन्‍हें निर्वस्‍त्र घुमाने का वीडियो सामने आने के बाद पूरे देश में मणिपुर एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया है। इस घटना को लेकर देशभर में रोष है। यह वीडियो 4 मई का बताया जा रहा है, जबकि 3 मई से ही मणिपुर में हिंसा शुरू हो गई थी। अब देशभर में इस घटना को लेकर बवाल हो रहा है।    
Edited by navin rangiyal
ये भी पढ़ें
सिंधिया के गढ़ ग्वालियर में गरजीं प्रियंका गांधी, कहा अचानक पलट गई उनकी विचारधारा, महंगाई पर सरकार को घेरा