बुधवार, 4 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. उर्दू साहित्‍य
  4. »
  5. आज का शेर
Written By WD
Last Modified: बुधवार, 4 सितम्बर 2013 (11:08 IST)

सरासर भूल

सरासर भूल -
FILE
सरासर भूल करते हैं उन्‍हें जो प्‍यार करते हैं,
बुराई कर रहे हैं और अस्वीकार करते हैं
उन्‍हें अवकाश ही इतना कहां है मुझसे मिलने का,
किसी से पूछ लेते हैं, यही उपकार करते हैं

-जयशंकर प्रसाद