शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. टीवी
  3. समाचार
  4. Kasautii Zindagii Kay Fame Parth Samthaan Trolled For Violating Quarantine Rules, Actor Clarifies
Written By
Last Updated : बुधवार, 29 जुलाई 2020 (16:27 IST)

‘कसौटी जिंदगी की’ फेम पार्थ समथान पर लगे क्वारंटीन रूल्स तोड़ने के आरोप, एक्टर ने दिया जवाब

‘कसौटी जिंदगी की’ फेम पार्थ समथान पर लगे क्वारंटीन रूल्स तोड़ने के आरोप, एक्टर ने दिया जवाब - Kasautii Zindagii Kay Fame Parth Samthaan Trolled For Violating Quarantine Rules, Actor Clarifies
‘कसौटी जिंदगी की’ के एक्टर पार्थ समथान कुछ समय पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। हालांकि, अब पार्थ ठीक हो चुके हैं। हाल ही में उनका कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है। फिलहाल वो पुणे में अपने परिवार के साथ हैं। इस बीच एक यूजर ने एक्टर पर क्वारंटीन के नियमों को तोड़ने का आरोप लगाया। इस पर पार्थ समथान ने रिप्लाई भी किया है।

एक ट्विटर यूजर ने बीएमसी को टैग करते हुए लिखा- ‘टीवी एक्टर पार्थ समथान बीएमसी के क्वारंटीन के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। वो अपने बीएमसी द्वारा सील किए गए फ्लैट से बाहर निकल रहे हैं, डीबी वुड्स, गोरेगांव, के पब्लिक फैसिलिटीज का इस्तेमाल कर रहे हैं और वहां के निवासियों को जोखिम में डाल रहे हैं। उनके साथ रहने वाला हाउस हेल्प अभी भी पॉजिटिव है। बीएमसी एक्शन लीजिए।’



इस ट्वीट पर पार्थ ने जवाब दिया- ‘हां, मैं कोविड निगेटिव आ गया हूं। मैं 17 दिनों से होम क्वारंटीन था, जो टेक्नीकली 14 दिन से ज्यादा होता है। और कल रात मुझे पैनिक अटैक आया तो क्या आप मुझे डॉक्टर के पास लेकर जाएंगी? और अभी मैं पुणे में अपने परिवार के साथ समय बिता रहा हूं।’



एक अन्य ट्वीट में पार्थ ने लिखा- ‘और हां जब मैं कोविड से ठीक हो चुका हूं तो मैं ज्यादा सुरक्षित हूं। आपसे भी ज्यादा सुरक्षित हूं। तो प्लीज किसी को भी खतरा कहने से पहले अपने फैक्ट्स चेक कर लें।’



पार्थ ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर कोरोना रिपोर्ट्स निगेटिव आने की जानकारी दी और अपने सभी शुभचिंतकों का आभार जताया। उन्होंने लिखा- ‘अब तक आप जान ही गए होंगे कि मेरी कोरोना रिपोर्ट्स निगेटिव आई हैं और मैं काफी बेहतर महसूस कर रहा हूं। आप सभी की दुआओं और प्रार्थनाओं का बहुत शुक्रिया।’

ये भी पढ़ें
सुशांत सुसाइड केस : रिया चक्रवर्ती पर एफआईआर दर्ज होने पर अंकिता लोखंडे ने दिया ऐसा रिएक्शन