शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. टीवी
  3. समाचार
  4. Kapil Sharma
Written By
Last Modified: मुंबई , शुक्रवार, 1 सितम्बर 2017 (08:58 IST)

कपिल का स्वास्थ्य खराब, रुका ‘द कपिल शर्मा शो’

कपिल का स्वास्थ्य खराब, रुका ‘द कपिल शर्मा शो’ - Kapil Sharma
मुंबई। कपिल शर्मा के लोकप्रिय टीवी कार्यक्रम ‘द कपिल शर्मा शो’ को कुछ समय के लिए रोक दिया गया है। संबंधित टीवी चैनल के अधिकारियों ने कहा कि कपिल को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के कारण शो को फिलहाल रोका गया है।
 
हाल ही में कपिल शर्मा शो की शूटिंग आखिरी वक्त में उनके स्वास्थ्य कारणों की वजह से रद्द होने की खबरें भी आई थीं और शाहरुख खान, अनिल कपूर, अजय देवगन समेत कई बॉलीवुड कलाकार कथित तौर पर उनके सेट से शूटिंग किए बगैर ही चले गए थे।
 
चैनल के अधिकारियों के मुताबिक, क्योंकि कपिल बीमार हैं और शो की नयी किस्तें नहीं हैं इसलिये इस सप्ताहांत से धारावाहिक के पुराने एपिसोड रात आठ बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित किए जाएंगे।
 
चैनल के आधिकारिक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि कपिल की सेहत पिछले कुछ समय से ठीक नहीं है जिसकी वजह से हम एक छोटा ब्रेक लेने के लिए परस्पर सहमत हुए हैं। हालांकि, एक बार वह पूरी तरह स्वस्थ्य हो जाएंगे तो हम फिर से शूटिंग शुरू करेंगे। हम कपिल के साथ अपने रिश्ते को महत्व देते हैं और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बादशाहो : फिल्म समीक्षा