शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. टीवी
  3. समाचार
  4. Bharti Singh and Haarsh Limbachiyaa in juzzbaatt
Written By

भारती सिंह का बड़ा खुलासा, होस्ट राजीव खंडेलवाल हो गए बेहोश

भारती सिंह का बड़ा खुलासा, होस्ट राजीव खंडेलवाल हो गए बेहोश - Bharti Singh and Haarsh Limbachiyaa in juzzbaatt
राजीव खंडेलवाल के चैट शो 'जज़्बात... संगीन से नमकीन तक' में हर तरह के सेलीब्रिटीज़ आकर अपनी पर्सनल बातों का खुलासा करते हैं। ऐसे में  फैंस अपने पसंदीदा सेलेबल्स के जीवन के बारे में जान पाते हैं। हाल ही में अर्शी खान और राखी सावंत शो में पहुंचे थे। अब बारी आई है भारती सिंह की। 
 
कॉमेडी क्वीन भारती सिंह हाल ही में चैट शो में पहुंची जहां उन्होंने अपने बारे में कई बातों का खुलासा किया। वे पति हर्ष के साथ चैट शो में आई थीं। यहां सबकी फेवरेट भारती ने अपने जीवन से जुड़ी कुछ कड़वी सच्चाई तो कुछ अच्छी यादें शेयर की। इस दौरान उन्होंने अपने बचपन के  कुछ सीक्रेट शेयर किए। 
 
भारती ने एक बड़ी बात का खुलासा करते हुए बताया कि उनकी मां उन्हें अबॉर्ट करना चाहती थीं। भारती की यह बात काफी चौंकाने वाली थी। उन्होंने बताया कि हमारी फाइनेंशियल दिक्कतों के कारण मेरी मां मेरा जन्म होने से रोकना चाहती थीं। हालांकि उन्होंने ऐसा नहीं किया और आज वे मुझ पर बहुत गर्व करती है। 
 
इसका भी एक किस्सा सुनाते हुए भारती ने बताया कि मुझे याद है जब एक बार मेरे परफॉर्मेंस से ठीक पहले मेरी मां को आईसीयू में भर्ती कराया गया था और मैं परफॉर्मेंस के लिए तैयार नहीं हो रही थी। तब उन्होंने ही मुझे मोटिवेट किया और मुझे अपना सबसे बेहतर करने को कहा, जो मैंने किया भी। 
 
हाल ही में यह खबर भी आई थी कि शो के दौरान होस्ट राजीव बेहोश हो गए थे। ऐसे में सभी घबरा गए थे। बाद में पता चला कि यह एक प्रैंक था। प्रैंक के दौरान हर्ष और भारती दोनों ही घबरा गए थे। भारती शो के दौरान हर किसी को अपनी मस्ती से गुदगुदा रही थीं लेकिन जैसे ही राजीव बेहोश हुए सबसे ज़्यादा भारती ही डर गई थीं। सच सामने आने के बाद भारती की जान में जान आई और राजीव ने उन्हें गले लगा लिया और सभी बहुत हंसे। 
ये भी पढ़ें
बुरे फंसे अरबाज़, हाथ उठाने वाले थे सलमान, दबंग 3 होगी बंद