सुख बाय चांस
10 नवंबर से सोनी पर
’सुख बाय चांस’ नामक नया धारावाहिक 10 नंवबर से सोनी एंटरटेनमेंट पर आरंभ होने जा रहा है। यह धारावाहिक सोमवार से गुरुवार रात 9 बजे दिखाया जाएगा। ‘सुख बाय चांस’ मध्यम वर्ग के गुजराती संयुक्त परिवार की कहानी है। मेहता परिवार न्यूनतम वित्तीय सहारे के बावजूद संतोष की जिंदगी जी रहा है। मेहता परिवार की कहानी ऐसे बहुत से भारतीय परिवारों का आइना है, जो विभिन्न प्रकार के और अपने आप में विशिष्ट चरित्रों वाले व्यक्तियों के साथ एक ही छत के नीचे खुशी और गम का अनुभव कर रहे हैं। हो सकता है कि वे धनी न हो, लेकिन आपसी मोहब्बत मेहता परिवार जैसे अनेक परिवारों को एक छत के नीचे जिंदगी की हकीकत का सामना करने का हौसला देती है और वे एक साथ रहते हैं। मेहता परिवार की कमाई कम है, लेकिन वे अपनी भौतिक संपत्ति के साथ संतुष्ट हैं। इस परिवार का बैंक खाता भी साझा है, जिसका संचालन परिवार का मुखिया करता है। भारत के अनेक घरों की तरह ही मेहता परिवार का दिन बीतता है। टूथपेस्ट नहीं है... की आवाज के साथ जागना मेहता परिवार के लिए बहुत ही सामान्य बात है, लेकिन जब परिवार के सदस्य मोहन भाई को अपनी पूरी ऊर्जा के साथ लगभग खाली पेस्ट ट्यूब से पेस्ट निकालकर कुछ ब्रशों पर लगाते देखते हैं तो वे अपनी हँसी नहीं रोक पाते। पैसा कम हो या बिलकुल न हो, इससे मेहता परिवार की भावना हतोत्साहित नहीं होती। एक दिन मोहनलाल बताते हैं कि उनके खाते में 3 करोड़ रुपए की आय है। बस वहीं से जीवन मूल्यों और लालच के बीच कलह शुरू हो जाती है। क्या मोहनलाल अपने परिवार के उच्च आदर्शों और जीवन मूल्यों के साथ परिवार को साथ रख पाएँगे?खिचड़ी, साराभाई बनाम साराभाई, बा बहू और बेबी जैसे हल्के-फुल्के पारिवारिक ड्रामों के बाद अभिनेता और निर्माता जमनादास मजीथिया (जेडी), निर्देशक तथा लेखक आतिश कपाडि़या जैसे लोग इस धारावाहिक से जुड़े हुए हैं। ‘सुख बाय चांस’ में संजीव जोतांगिया, भारती पाटिल, श्याम पाठक, श्रेया मोरे, उपासना शुक्ला और केतकी के अभिनय का मिला-जुला अंदाज देखने को मिलेगा।