मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2018
  3. तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2018
  4. Telangana assembly elections
Written By
Last Modified: सोमवार, 3 दिसंबर 2018 (17:31 IST)

तेलंगाना में चुनाव प्रचार चरम पर, वोटिंग 7 दिसंबर को

तेलंगाना में चुनाव प्रचार चरम पर, वोटिंग 7 दिसंबर को - Telangana assembly elections
हैदराबाद। तेलंगाना में विधानसभा चुनाव प्रचार चरम पर है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अपने चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में यहां दोपहर बाद लालबहादुर स्टेडियम में जनसभा को संबोधित किया। यहां मतदान 7 दिसंबर को होगा।


भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने बताया कि प्रधानमंत्री की जनसभा के मद्देनजर स्टेडियम में व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए थे। उम्मीद है कि हैदराबाद और निकटवर्ती रंगा रेड्डी जिले से बड़ी संख्या में लोग मोदी की जनसभा में शामिल हुए।

मोदी इससे पहले तेलंगाना के निजामाबाद और महबूबनगर में भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में जनसभाओं को संबोधित कर चुके हैं। पार्टी सूत्रों का कहना है मोदी की जनसभा से पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं में नए उत्साह का संचार होगा।

गौरतलब है कि तेलगांना में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, नितिन गड़करी, जेपी नड्डा के अलावा उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह भी पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें
कांग्रेस का आरोप, तेलंगाना में सांप्रदायिक तनाव पैदा कर रहे हैं अमित शाह