मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2018
  3. तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2018
  4. Telangana assembly election
Written By
Last Modified: सोमवार, 3 दिसंबर 2018 (17:37 IST)

कांग्रेस का आरोप, तेलंगाना में सांप्रदायिक तनाव पैदा कर रहे हैं अमित शाह

कांग्रेस का आरोप, तेलंगाना में सांप्रदायिक तनाव पैदा कर रहे हैं अमित शाह - Telangana assembly election
हैदराबाद। तेलंगाना कांग्रेस के प्रवक्ता शुजात अली ने भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह पर राज्य में हिन्दुओं और मुसलमानों के बीच सांप्रदायिक तनाव पैदा करने का आरोप लगाया है।


अली ने भाजपा अध्यक्ष पर हमला बोलते हुए सोमवार को कहा कि जो लोग 'सबका साथ, सबका विकास' के सिद्धांत पर चलने का दावा कर रहे हैं, दुर्भाग्यपूर्ण है कि वे लोग तेलंगाना में शांतिप्रिय हिन्दुओं और मुसलमानों के बीच सांप्रदायिक तनाव पैदा करने का काम कर रहे हैं। अली ने यहां एक वक्तव्य में कहा कि कांग्रेस के चुनावी घोषणापत्र को लेकर शाह की ओर से की गई टिप्पणी पूरी तरह से आधारहीन है।

उल्लेखनीय है कि भाजपा अध्यक्ष ने एक बयान में कहा था कि कांग्रेस ने केवल मस्जिदों और गिरजाघरों को ही नि:शुल्क बिजली देने का वादा किया है। तेलंगाना कांग्रेस के प्रवक्ता ने कहा कि हम मंदिरों, गिरजाघरों, मस्जिदों और गुरुद्वारों समेत सभी धार्मिक स्थलों को नि:शुल्क बिजली देने जा रहे हैं।
अली ने कहा कि शाह के आरोप से यह सिद्ध होता है कि भाजपा चुनावी फायदे के लिए राष्ट्रीय एकता और सुरक्षा को भी दांव पर लगाकर सांप्रदायिक तनाव पैदा कर सकती है। उन्होंने शाह को कांग्रेस का चुनावी घोषणा पत्र पढ़ने की भी सलाह दी ताकि उन्हें वास्तविकता का पता चल सके।