• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2023
  2. विधानसभा चुनाव 2023
  3. तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023
  4. If BJP comes to power, it will make Chief Minister from backward class in Telangana
Written By
Last Modified: हैदराबाद , शुक्रवार, 27 अक्टूबर 2023 (18:13 IST)

शाह का चुनावी दांव, सत्ता में आने पर भाजपा तेलंगाना में बनाएगी पिछड़े वर्ग का मुख्‍यमंत्री

शाह का चुनावी दांव, सत्ता में आने पर भाजपा तेलंगाना में बनाएगी पिछड़े वर्ग का मुख्‍यमंत्री - If BJP comes to power, it will make Chief Minister from backward class in Telangana
Telangana Assembly Election 2023: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि अगर भाजपा तेलंगाना में आगामी विधानसभा चुनाव में सत्ता में आती है तो मुख्यमंत्री पद के लिए पिछड़ा वर्ग से किसी नेता का चयन करेगी। उन्होंने सत्तारूढ़ दल बीआरएस और कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा। 
 
शाह ने सूर्यापेट में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए तेलंगाना के लोगों से राज्य में भाजपा की सरकार बनाने के लिए मतदान का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि आज, मैं तेलंगाना के लोगों से कहना चाहता हूं कि आप भाजपा को आशीर्वाद दें और पार्टी की सरकार बनाएं। तेलंगाना में भाजपा का अगला मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग से होगा। हमने यह तय किया है।
 
शाह ने कांग्रेस और सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि दोनों वंशवादी दल हैं और ये राज्य का भला नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि जहां मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) अपने बेटे केटी रामाराव को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं, वहीं कांग्रेस नेता सोनिया गांधी अपने बेटे राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं।
 
उन्होंने मुख्यमंत्री केसीआर पर दलित नेता को मुख्यमंत्री बनाने या दलितों को तीन एकड़ जमीन मुहैया कराने समेत विभिन्न चुनावी वादों को पूरा नहीं करने का आरोप लगाया। (एजेंसी/वेबदुनिया) 
ये भी पढ़ें
तेलंगाना चुनाव में BJP को बड़ा झटका, राजगोपाल रेड्डी की कांग्रेस में वापसी