मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. नन्ही दुनिया
  3. टीचर्स डे
  4. teachers day 2023
Written By

Teachers Day Celebration: स्कूल में ऐसे करें teachers day celebrate

teachers day 2023
teachers day 2023
गुरु भगवन का दिया हुआ एक बहुत खुबसूरत तौफा होता है जिसके ज्ञान के ज़रिए हमारे फ्यूचर का सही रास्ता खुलता है। किसी भी स्टूडेंट के लिए टीचर का मार्गदर्शन बहुत ज़रूरी होता है। स्कूल से लेकर कॉलेज तक सिर्फ टीचर ही आपके सच्चे दोस्त होते हैं जो आपको हमेशा सही रास्ते पर देखना चाहते हैं। एक अच्छा टीचर न सिर्फ आपको बुक के लेसन बल्कि लाइफ के ज़रूरी लेसन भी सिखाता है। एक टीचर आपके दोस्त से लेकर पेरेंट्स होने तक का रोल निभाता है। ऐसे टीचर के लिए एक स्पेशल ट्रीटमेंट तो बनता है। इस टीचर्स डे आप भी इन बेहतरीन आईडिया के ज़रिए अपने टीचर को सरप्राइज दे सकते हैं। चलिए जानते हैं इन फन आइडिया को....
 
1. टीचर की तरह ड्रेस: इस टीचर डे को खास बनाने के लिए आप अपने फेवरेट या क्लासरूम टीचर की तरह ड्रेस पहनकर आ सकते हैं। अगर आपके स्कूल में टीचर की यूनिफार्म है तो आप उस टीचर की कुछ स्पेशल लुक को वियर कर सकते हैं। ये काफी मजेदार आईडिया है जो इस टीचर्स डे को और भी खास बना देगा।
 
2. नोटिस बोर्ड डेकोरेशन: आप इस टीचर्स डे अपने स्कूल का नोटिस भी डेकोरेट कर सकते हैं। साथ ही आप किसी निर्धारित थीम पर अपने टीचर के लिए नोटिस बोर्ड डेकोरेट कर सकते हैं। आप द्रोणाचार्य और अर्जुन, स्वामी विवेकानंद और रामकृष्ण परमहंस, रमाकांत अचरेकर और सचिन तेंदुलकर जैसे duo के थीम भी सेलेक्ट कर सकते हैं।
teachers day 2023

3. हैंडमेड ग्रीटिंग कार्ड: टीचर्स डे के लिए सबसे बेहतरीन गिफ्ट हैंडमेड ग्रीटिंग कार्ड होती है जो हर टीचर के लिए किसी भी महंगे गिफ्ट से ज्यादा वैल्युएबल होती है। आप अपने टीचर को सुंदर सा ग्रीटिंग कार्ड बनाकर दे सकते हैं। आईडिया के लिए आप pinterest या youtube की मदद ले सकते हैं।  
 
4. फन गेम: आप अपने टीचर्स के लिए मजेदार गेम प्लान कर सकते हैं जिससे उन्हें उनकी रोज़ की जॉब से थोड़ा ब्रेक मिले। आप अपने टीचर के लिए आउटडोर और इंडोर दोनों तरह के गेम प्लान कर सकते हैं।  
teachers day 2023

5. शोर्ट कविता: आप अपनी क्लास में टीचर के लिए शोर्ट कविता बोल सकते हैं। कविता के ज़रिए अपने टीचर को धन्यवाद बोलें। शोर्ट कविता आपके टीचर को बहुत पसंद आएगी। कविता के लिए आप गूगल या rekhta की मदद ले सकते हैं। 
ये भी पढ़ें
Teachers Day Gift Ideas: Amazon से 200 रुपए के अंदर खरीदें ये बेहतरीन गिफ्ट