गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. टी-20 विश्व कप 2024
  3. टी-20 विश्व कप न्यूज़
  4. Srilankas dismal outing in coveted ICC tournaments continues
Written By WD Sports Desk
Last Updated : मंगलवार, 18 जून 2024 (16:21 IST)

ICC टूर्नामेंट में लगातार फ्लॉप हो रही है श्रीलंका, कप्तान ने कहा अब जल्द सुधार की जरूरत

हमने अपनी खामियों पर काफी चर्चा कर ली है, अब सुधार करने का समय: हसरंगा

ICC टूर्नामेंट में लगातार फ्लॉप हो रही है श्रीलंका, कप्तान ने कहा अब जल्द सुधार की जरूरत - Srilankas dismal outing in coveted ICC tournaments continues
श्रीलंका के कप्तान वानिंदु हसरंगा का मानना है कि टीम ने बड़े टूर्नामेंटों में  बार-बार की गई गलतियों पर व्यापक रूप से चर्चा की है और टी20 विश्व कप के ग्रुप चरण से बाहर होने के बाद अब इसे सुधारने पर ध्यान केंद्रित करने का समय आ गया है।

हसरंगा ने टी20 विश्व कप के ग्रुप चरण में दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ अपने मैच गंवाने के बाद  नीदरलैंड के खिलाफ अपनी टीम को मिली 83 रन की जीत को ‘देर से मिली सफलता’ करार दिया।

श्रीलंका ने ग्रुप डी के अपने आखिरी मैच में छह विकेट पर 201 रन बनाने के बाद नीदरलैंड को 118 रन पर आउट कर दिया। हसरंगा ने मैच के बाद कहा, ‘‘ हम हर टूर्नामेंट के बाद एकजुट होते हैं और चर्चा करते हैं कि हमने कई गलतियां की हैं। एक टीम के रूप में, हमें यह तय करना चाहिए कि क्या हमें उन गलतियों को सुधारना है। मुझे लगता है कि हमने अभी तक अपनी गलतियों को सुधारा नहीं है।’’

पिछले साल एकदिवसीय विश्व कप में नौवें स्थान पर रहने के बाद टीम अमेरिका और वेस्टइंडीज में टीम विश्व कप में ग्रुप चरण से आगे बढ़ने में नाकाम रही।

हसरंगा ने कहा, ‘‘ इस स्थिति के लिए मै निराश हूं। हमने इस विश्व कप और इससे पहले एकदिवसीय विश्व कप में की गयी गलतियों पर चर्चा की है। हम उसमें सुधार करने में विफल रहे हैं।’’

इस लेग स्पिनर ने कहा कि टीम को खराब बल्लेबाजी का खामियाजा भुगतना पड़ा।उन्होंने कहा, ‘‘ हम अगर गेंदबाजी इकाई की बात करे तो इस विश्व कप में शानदार लय में रहे है। दुर्भाग्य से हमारी बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही है और यही कारण है कि हम टूर्नामेंट से जल्दी बाहर हो गये।’(भाषा)
ये भी पढ़ें
भारतीय फैन समझकर हारिस राऊफ ने झगड़ा किया, निकला पाकिस्तानी (Video)