गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. टी-20 विश्व कप 2024
  3. टी-20 विश्व कप न्यूज़
  4. Australia made a great start to the T20 World Cup against Oman, Warner and Stoinis shines
Written By WD Sports Desk
Last Modified: गुरुवार, 6 जून 2024 (13:34 IST)

ऑस्ट्रेलिया ने किया T20 World Cup का शानदार आगाज, वार्नर और स्टोइनिस चमके

Australia vs Oman : रफनमौला स्टोइनिस के शानदार प्रदर्शन से आस्ट्रेलिया ने ओमान को हराया

ऑस्ट्रेलिया ने किया T20 World Cup का शानदार आगाज, वार्नर और स्टोइनिस चमके - Australia made a great start to the T20 World Cup against Oman, Warner and Stoinis shines
Australia vs Oman T20 World Cup 2024 : मार्कस स्टेाइनिस (Marcus Stoinis) के आक्रामक अर्धशतक और तीन विकेट की बदौलत चैम्पियन आस्ट्रेलिया ने टी20 विश्व कप में अपने अभियान का आगाज गुरूवार को ओमान पर 39 रन से जीत के साथ किया।
 
स्टोइनिस ने 36 गेंद में नाबाद 67 रन बनाए जिसकी मदद से आस्ट्रेलिया ने पांच विकेट पर 164 का स्कोर बनाया। डेविड वॉर्नर (David Warner) ने भी 56 रन की पारी खेली। इसके बाद स्टोइनिस ने तीन ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट चटकाए।
 
ओमान की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 125 रन ही बना सकी। आस्ट्रेलिया के लिए नाथन एलिस ने 28 रन देकर और आईपीएल स्टार मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने 20 रन देकर दो दो विकेट लिए।
 
स्टार्क ने ओमान की पारी की तीसरी गेंद पर प्रतीक अठावले (0) को आउट कर दिया। मैदानी अंपायर द्वारा नॉट आउट लिए जाने के बाद आस्ट्रेलिया ने DRS लिया जिसमें फैसला उसके पक्ष में रहा।


एलिस ने कश्यप प्रजापति (सात) को पगबाधा आउट किया जिस पर ओमान ने रिव्यू लिया लेकिन नाकामी हाथ लगी।
 
स्टोइनिस ने पावरप्ले की आखिरी गेंद पर ओमान के कप्तान आकिब इलयास (18) को आउट किया जिनका कैच विकेट के पीछे मैथ्यू वेड ने लपका।
 
स्टोइनिस ने जीशान मकसूद (1) को आठवें ओवर में पवेलियन भेजा। अयान खान ने 30 गेंद में दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 36 रन बनाए और सातवें विकेट के लिये 37 रन की साझेदारी की।
 
इससे पहले बल्लेबाजी के लिए भेजे जाने पर आस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 164 रन बनाये। ट्रेविस हेड (12) और कप्तान मिचेल मार्श (14 ) सस्ते में आउट हो गए।
 
अनुभवी हरफनमौला ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) का खराब फॉर्म जारी रहा जो खाता भी नहीं खोल सके। मेहरान की गेंद पर इलयास ने उनका बेहतरीन कैच लपका।
 
स्टोइनिस और वॉर्नर ने चौथे विकेट के लिये 64 गेंद में 102 रन जोड़। आस्ट्रेलिया का स्कोर एक समय तीन विकेट पर 50 रन था जिसके बाद इन दोनों ने पारी को संभाला। (भाषा) 

ये भी पढ़ें
कप्तान सुनील छेत्री आज खेलेंगे अपना आखिरी मैच, जानें कहाँ और कब देख सकेंगे यह ऐतिहासिक मैच