शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. टी-20 विश्व कप 2021
  3. टी-20 विश्व कप न्यूज
  4. Rohit Sharma appointed as captain in newzealand T20I series Kohli rested
Written By
Last Updated : मंगलवार, 9 नवंबर 2021 (22:25 IST)

रोहित शर्मा बने टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम के कप्तान, विराट को दिया आराम

रोहित शर्मा बने टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम के कप्तान, विराट को दिया आराम - Rohit Sharma appointed as captain in newzealand T20I series Kohli rested
न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी 17 नवंबर से शुरू हो रही घरेलू टी-20 सीरीज के लिए मंगलवार को भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली इस 16 सदस्यीय टीम में आईपीएल 2021 के स्टार खिलाड़ियों रुतुराज गायकवाड़, वेंकटेश अय्यर, हर्षल पटेल और आवेश खान को जगह मिली है।

चेतन शर्मा की अगुवाई वाली राष्ट्रीय चयन समिति ने आज यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी घरेलू टी-20 सीरीज के लिए रोहित शर्मा को कप्तान, जबकि लोकेश राहुल को उप कप्तान चुना। आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया है। वहीं टीम में रोहित और राहुल के साथ-साथ रविचंद्रन अश्विन और भुवनेश्वर कुमार जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है।

टी-20 विश्व कप 2021 के दौरान चोट से जूझते दिखे हार्दिक पांड्या को टीम में जगह नहीं मिली है। पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने सीरीज से विश्राम मांगा था और चयनकर्ताओं ने उनकी मांग मंजूर कर ली है। विराट के अलावा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी, तथा आलराउंडर रवींद्र जडेजा को भी विश्राम दिया गया है। वे चारों जून में खेले गए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फ़ाइनल से लगातार क्रिकेट खेल रहे है। तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर भी इस टीम का हिस्सा नहीं हैं

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में विराट कोहली के भारतीय कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित शर्मा न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ कप्तानी का भार संभालेंगे। यह साफ़ नहीं हो पाया है कि क्या रोहित को स्थायी रूप से यह ज़िम्मेदारी दी जाएगी - अभी के लिए, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से एकमात्र संचार एक प्रेस रिलीज़ है जिसमें न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ आगामी तीन मैचों की घरेलू टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज़ के लिए टीम की घोषणा की गई है। यह सीरीज़ 17 नवंबर से जयपुर में शुरू हो रही है। सलामी बल्लेबाज़ लोकेश राहुल को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है।

इंग्लैंड दौरे और टी20 विश्व कप दोनों के लिए भारत की टीम में शामिल खिलाड़ियों में से केवल रोहित, राहुल, ऋषभ पंत, आर अश्विन और सूर्यकुमार यादव - जिन्हें चोटिल शुभमन गिल के स्थान पर इंग्लैंड दौरे पर भेजा गया था - को न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ टी20 टीम में जगह मिली है।

टीम में चार नए या लगभग नए खिलाड़ियों को मौक़ा दिया गया है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 में सर्वाधिक रन बनाने वाले सलामी बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड ने श्रीलंका के ख़िलाफ़ जुलाई में टी20 अंतर्ऱाष्ट्रीय सीरीज़ के दौरान अपना डेब्यू किया था। ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर और तेज़ गेंदबाज़ हर्षल पटेल और आवेश ख़ान को अपने पदार्पण का इंतज़ार है।

लेग स्पिनर युज़वेंद्र चहल, जिन्हें आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में शानदार प्रदर्शन के बाद भी टी20 विश्व कप में जगह नहीं मिल पाई थी, भारतीय टीम में वापसी कर रहे है। विश्व कप टीम में उनकी जगह लेने वाले राहुल चाहर को टीम से बाहर रखा गया है। साथ ही मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती भी इस टीम का हिस्सा नहीं है।

श्रेयस अय्यर, जो कंधे की चोट से उबरने के बाद से मैच अभ्यास से वंचित होने के कारण विश्व कप टीम से बाहर हो गए थे, टीम में वापस आ गए हैं। शुरुआत में टी20 विश्व कप टीम का हिस्सा होने वाले अक्षर पटेल भी इस टीम में शामिल है। उन्हें विश्व कप शुरू होने से ठीक पहले रिज़र्व खिलाड़ियों में भेज दिया गया था और मुख्य टीम में शार्दुल ने उनकी जगह ली थी।



इस बीच यह पता चला है कि राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में चुने गए खिलाड़ियों और नए कोचिंग स्टाफ को 12 नवंबर को पहले मैच के आयोजन स्थल जयपुर में रिपोर्ट करने के लिए कहा जाएगा। शुरुआत में यह योजना बनाई गई थी कि नया कोचिंग स्टाफ होगा। पहले 10 नवंबर तक रिपोर्ट करने के लिए कहा गया था, लेकिन टीम के बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग कोचों के साक्षात्कार में देरी को देखते हुए व्यवस्था बदली गई है। संभावना जताई जा रही है कि इंटरव्यू मंगलवार देर शाम या बुधवार की सुबह होंगे।

उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी। पहला मैच जयपुर में 17 नवंबर, दूसरा रांची में 19 नवंबर और तीसरी कोलकाता में 21 नवंबर को खेलेगा। इसके बाद दो टेस्ट क्रमश: कानपुर में 25 से 29 नवंबर और मुंबई में तीन से सात दिसंबर तक खेले जाएंगे।

न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ भारतीय टी20 अंतर्राष्ट्रीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, युज़वेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, आवेश ख़ान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज

दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय ए टीम घोषित, प्रियांक पांचाल कप्तान

सीनियर चयन समिति ने भारतीय ए टीम के नवम्बर-दिसम्बर में होने वाले दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए मंगलवार को भारत ए टीम की घोषणा की जिसका कप्तान प्रियांक पांचाल को बनाया गया है।

भारत ए टीम को इस दौरे में 23 नवम्बर से नौ दिसम्बर तक चार दिन के तीन मैच खेलने है। ये मैच ब्लूमफोंटेन में खेले जाएंगे।(वार्ता)
भारत ए टीम:प्रियांक पांचाल(कप्तान), पृथ्वी शॉ, अभिमन्यु ईश्वरन, देवदत्त पडिकल, सरफराज खान, बाबा अपराजित, उपेंद्र यादव (विकेटकीपर), कृष्णप्पा गौतम, राहुल चाहर, सौरभ कुमार, नवदीप सैनी, उमरान मालिक , ईशान पोरेल, अर्जन नागवसवाला