• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. टी-20 विश्व कप 2021
  3. टी-20 विश्व कप न्यूज
  4. Pak Keeper Rizwan spent 36 hours in ICU before Semifinal Match
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 12 नवंबर 2021 (17:33 IST)

36 घंटे ICU में गुजारने के बाद, सेमीफाइनल में 52 गेंदों में 67 रन जड़े पाक कीपर रिजवान ने

36 घंटे ICU में गुजारने के बाद, सेमीफाइनल में 52 गेंदों में 67 रन जड़े पाक कीपर रिजवान ने - Pak Keeper Rizwan spent 36 hours in ICU before Semifinal Match
दुबई: पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुरूवार को दूसरे सेमीफ़ाइनल से पहले दुबई के मीड्योर अस्पताल में 36 घंटे बिताए थे। पाकिस्तानी टीम के डॉक्टर ने कहा है कि उन्हें सीने में इंफ़ेक्शन था।

गुरुवार को रिज़वान ने 52 गेंदो में 3 चौके और 4 छक्के की मदद से 67 रन बनाए थे।जिसकी मदद से पाकिस्तान 176 के स्कोर तक पहुंच सकी। हालांकि उनका यह प्रयास बेकार रहा और पाकिस्तान पांच विकेट से मैच हार कर फ़ाइनल के दौड़ से बाहर हो गया।

टीम डॉक्टर नजीबुल्लाह सूमरो ने मैच के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "उन्हें 9 नवंबर से ही सीने में जकड़न महसूस होने लगी थी। हालत सही नहीं होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। उन्हें इससे उबरने के लिए दो रातें आईसीयू में बितानी पड़ीं। हालांकि आश्चर्यजनक रूप से वह मैच से पहले फ़िट हो गए, जो उनकी दृढ़ता को दिखाता है।"

उन्होंने आगे कहा कि यह पूरे टीम प्रबंधन का निर्णय था कि इस ख़बर को मैच से पहले सामने नहीं आने दिया जाए। रिज़वान की इस गंभीर हालत के बारे में जब पता चला जब टीम के बल्लेबाज़ी सलाहकार मैथ्यू हेडन ने मैच दौरान ब्रॉडकास्टर से बात की और इसकी जानकारी दी।

हेडेन ने कहा, "एक रात पहले रिज़वान फेफड़े की समस्या से जूझ रहे थे और अस्पताल में थे। वह एक योद्धा हैं और उन्होंने पूरी ताक़त के साथ पाकिस्तान के विश्व कप अभियान को थामा हुआ था ।"

इससे पहले बुधवार को फ़्लू के कारण रिज़वान और शोएब मलिक अभ्यास सत्र का हिस्सा नहीं बन पाए थे। दोनों का कोरोना टेस्ट भी हुआ था और दोनों निगेटिव भी आए थे। हालांकि रिज़वान को 9 नवंबर को ही अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था।

अगले दिन उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी, लेकिन फिर उन्हें उनके होटल के कमरे में ही मेडिकल निगरानी में रखा गया। रिज़वान इस विश्व कप में 6 मैचों में 70 की औसत से 281 रन बनाकर सबसे अधिक रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। उनसे आगे सिर्फ़ उनके कप्तान बाबर आज़म (303 रन) ही हैं।रिजवान ने इस टी-20 विश्वकप में 3 अर्धशतक लगाए। रिजवान ने दो बार 79 नाबाद रनों की पारी खेली पहली भारत के खिलाफ और दूसरी नामीबिया के खिलाफ।
ये भी पढ़ें
वेड का कैच छोड़ने वाले हसन अली की पत्नी हैं भारतीय, सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है गद्दार