गुरुवार, 5 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. टी-20 विश्व कप 2021
  3. टी-20 विश्व कप न्यूज
  4. Both the semifinals had the same script
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 12 नवंबर 2021 (14:06 IST)

सेमीफाइनल मैचों में देखी गई इतनी समानताएं, ऐसा लगा चल रही है वीडियो रिकॉर्डिंग

सेमीफाइनल मैचों में देखी गई इतनी समानताएं, ऐसा लगा चल रही है वीडियो रिकॉर्डिंग - Both the semifinals had the same script
पहला सेमीफाइनल इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड और दूसरा सेमीफाइनल पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया लगभग एक ही तरह से आगे बढ़ा। एक बार तो ऐसा लगा कि दूसरा मैच कहीं पहले की वीडियो रिकॉर्डिंग तो नहीं है।

पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को हराकर पहली बार फाइनल में जगह बनाई और दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराया और दूसरी बार फाइनल में जगह बनाई।  दोनों ही मैचों में कुछ ऐसी समानताएं देखी गई।

टॉस जीतकर गेंदबाजी की गई

टॉस जीतने वाले कप्तान ने पहले गेंदबाजी की।अबू धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में टी-20 विश्वकप के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर इंग्लैंड के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ टी 20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने बनाया 150 से ज्यादा का स्कोर

मोईन अली के शुरू में संघर्ष करने के बाद आखिरी क्षणों की तेजतर्रार पारी के दम पर इंग्लैंड ने आईसीसी टी20 विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ चार विकेट पर 166 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया था। बेहतरीन फॉर्म में चल रहे जोस बटलर 24 गेंदों पर 29 रन ही बना पाये  थे लेकिन मोईन (37 गेंदों पर नाबाद 51 रन, तीन चौके, दो छक्के) और डाविड मलान (30 गेंदों पर 41 रन, चार चौके, एक छक्का) ने तीसरे विकेट के लिये 63 रन जोड़कर मध्यक्रम में अहम भूमिका निभायी थी।

वहीं दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने अपने ओपनर मोहम्मद रिजवान (67) और फखर जमान (नाबाद 55) के शानदार अर्धशतकों की मदद से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी टी 20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में 20 ओवर में चार विकेट पर 176 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया था।

बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने पहले ओवर में गंवाया विकेट

पहले सेमीफाइनल में जब न्यूजीलैंड स्कोर का पीछा करने उतरी तो सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने फ्लिक करने के चक्कर में अपना कैच राशिद को वोक्स की गेंद पर दे दिया था।

ऐसा ही कुछ दूसरे सेमीफाइनल में हुआ। शाहीन अफरीदी की अंदर आती हुई गेंद का कप्तान और सलामी बल्लेबाज ऐरन फिंच के पास कोई जवाब नहीं था। वह बिना खाता खोले ही पवैलियन रवाना हो गए।

अंतिम 4 ओवरों में जीत के लिए चाहिए थे 50 या 50 से ज्यादा रन

इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड के पहले सेमीफाइनल में क्रीज पर जिमी नीशम और डेरेल मिचेल थे और जीत के लिए 4 ओवर में 57 रनों की दरकार थी। इसके बाद क्रिस जॉर्डन के 23 रन के ओवर ने मैच न्यूजीलैंड के पक्ष में पलट कर रख दिया था।

ऐसा ही कुछ ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान के मैच में दिखा। अंतिम 4 ओवर में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 50 रनों की जरूरत थी। हालांकि हसन अली के अगले ओवर जिसमें टीम ने 15 रन बटोरे काफी निर्णायक साबित हुआ।

नीशम और वेड को मिला जीवनदान

न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर ने क्रिस जॉर्डन की गेंद पर हवाई शॉट लगाया। इस शॉट को जॉनी बेरेस्टो ने पकड़ा और फिर लिवंगिस्टन को गेंद थमाई लेकिन इस बीच वह पैर बाउंड्री पर रख चुके थे। इस कैच लेने की टैकनिक पर भी काफी सवाल उठे थे। अगर जॉनी पीछे की तरफ नहीं भागते तो हो सकता था यह कैच वह ले लेते। तकनीकी रूप से इसे कैच ड्रॉप करना ही कहा जाएगा।

वहीं कल मैथ्यू वेड का कैच ड्रॉप करना हसन अली और पूरी पाक टीम के लिए काफी महंगा रहा। वेड का कैच लपकने के लिए हसन अपने शरीर को सही समय पर नहीं रोक पाए और भागते चले गए। इसके बाद वेड ने लगातार 3 छक्के मारकर ऑस्ट्रेलिया को मैच जिता दिया।

दूसरी पारी में जिस गेंदबाज ने पहला ओवर किया उसने मैच का अंतिम ओवर किया

पहले और मैच के आखिरी ओवर में कहानी बदल गई थी। भले ही गेंदबाज समान था। जहां इंग्लैंड के गेंदबाज क्रिस वोक्स ने पहले ओवर में विकेट लिया था लेकिन 19वें ओवर में वह 18 रन लुटाकर न्यूजीलैंड को जिता चुके थे।

वहीं शाहीन अफरीदी ने भी पहले ओवर में फिंच को आउट करने के बाद 19वें ओवर में 22 रन लुटाए जिससे मैच ऑस्ट्रेलिया की झोली में चला गया।

दोनों ही टीम 5 विकेट से जीती और ठीक 19 ओवर में मैच समाप्त हुआ

इंग्लैंड के खिलाफ डेरेल मिचेल ने यह सुनिश्चित किया की मैच अंतिम ओवर तक ना जाए और क्रिस वोक्स के ओवर में 2 छक्के और 1 चौका जड़कर न्यूजीलैंड को पहली बार टी-20 विश्वकप के फाइनल में ले गए। न्यूजीलैंड यह मैच 5 विकेट से जीता।

वहीं यही काम पाकिस्तान के खिलाफ मैथ्यू वेड ने किया। यह मैच भी अंतिम ओवर तक नहीं गया। जीत के लिए जरूरी 22 रन मैथ्यू वेड ने 19वें ओवर में बना लिए। ऑस्ट्रेलिया यह मैच 5 विकेट से जीता।
ये भी पढ़ें
वेड ने दिखाया बड़ा दिल, कहा बख्श दो हसन अली को, 'कैच ड्रॉप नहीं था टर्निंग प्वाइंट'