शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. टी-20 विश्व कप 2021
  3. टी-20 विश्व कप न्यूज
  4. Mohammad Rizwan Namaz was the best part claims Waqar Younis
Written By
Last Updated : मंगलवार, 26 अक्टूबर 2021 (16:13 IST)

वकार ने कहा, 'हिंदुओं के बीच मैदान पर हमारे कीपर की नमाज अदायगी लगी बेस्ट' (वीडियो)

वकार ने कहा, 'हिंदुओं के बीच मैदान पर हमारे कीपर की नमाज अदायगी लगी बेस्ट' (वीडियो) - Mohammad Rizwan Namaz was the best part claims Waqar Younis
पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाजी कोच और कप्तान वकार यूनिस का एक वाडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया है। पाकिस्तान की भारत पर 10 विकेट से जीत दर्ज करने के बाद पूर्व कोच ने एक टेलीविजन चैनल पर मोहम्मद रिजवान की तारीफ में कुछ शब्द कहे लेकिन इसको उन्होंने धर्म से जोड़ा और फिर यह वीडियो ट्विटर पर वायरल हो गया।

ट्विटर पर वायरल हो रहे इस वीडियो में वकार यूनिस ने पहले तो पाकिस्तानी विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान की आक्रमकता की तारीफ की और कहा उन्होंने काफी बेहतरीन बल्लेबाजी की।
हालांकि बल्लेबाजी से उतरने से पहले के उनके काम को वकार यूनिस ने सबसे अच्छी बात बताई। वह उनकी विकेटकीपिंग की नहीं बल्कि मैदान के बीचों बीच उनकी नमाज अदायगी की बात कर रहे थे।

गौरतलब है कि ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान पाक कीपर ने मैदान के बीचों बीच नमाज अदा की थी। इस वीडियो में भारतीय बल्लेबाज रिजवान से थोड़ी दूर पर खड़े देखे जा सकते थे। इस वीडियो की आलोचना भी हुई थी खासकर भारतीय फैंस द्वारा।
लेकिन रिजवान के इस काम की वकार यूनिस ने काफी तारीफ करी। वकार की इस बातचीत के दौरान वी़डियो में शोएब अख्तर भी देखे जा सकते थे। इस वीडियो की भारतीय फैंस ने ट्विटर पर आलोचना की।

गौरतलब है कि मोहम्मद रिजवान ने टी-20 विश्वकप में भारत पर 10 विकेटों से जीत में एक अहम योगदान निभाया था।पहले कमाल की विकेटकीपिंग और फिर बेहतरीन बल्लेबाजी। मोहम्मद रिजवान ने पहले सूर्यकुमार यादव का बेहतरीन कैच लपका। इसके बाद हालांकि उन्होंने पंत के खिलाफ एक खराब रिव्यू लिया जो असफल हुआ। पारी के अंत में उन्होंने विराट का कैच लिया।

पर असली कमाल तो उन्होंने भुवी के खिलाफ पहले ओवर में चौका और फिर छक्का मारकर दिखाया। यहां से जब वह शुरु हुए तो रुके ही नहीं और पाकिस्तान को जीत दिला दी। मोहम्मद रिजवान ने 55 गेंदो में 6 चौके और 3 छक्के की मदद से 79 रन बनाए। उन्होंने रन रेट का दबाव बाबर आजम पर आने ही नहीं दिया।
ये भी पढ़ें
Black Lives Matter के लिए घुटने टेकने से किया मना तो दक्षिण अफ्रीका ने टीम से निकाला कीपर को