शनिवार, 12 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. रेसिपी
  3. मीठे पकवान
  4. vasant panchami food
Written By

वसंत पंचमी पर केसरिया वासंती सेवई खीर से लगाएं मां सरस्वती को भोग, वे होंगी प्रसन्न

vasant panchami kheer
सामग्री :

1 लीटर दूध, 1 कटोरी सेवई, 1 बड़ा चम्मच घी, कटे मेवे पाव कटोरी, 5-7 केसर के लच्छे, इलायची पावडर, शकर एक कटोरी।
 
विधि :
 
* सबसे पहले सेवईं के छोटे-छोटे टुकड़े कर लें। 
 
* कड़ाही में घी डालकर इन्हें हल्का भूरा होने तक सेंक लें। 
 
* अब उसमें दूध डालें। साथ ही शकर और मेवे डालकर गाढ़ा होने तक पकाएं।
 
* अब एक कटोरी में अलग से थोड़ा-सा गरम दूध लेकर उसमें केसर गलाएं और मसल कर दूध में डाल दें। 
 
* इलायची बुरका कर अच्छी तरह मिक्स कर लें। 
 
* फिर वासंती सेवई खीर का मां सरस्वती को भोग लगाएं।