गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. रेसिपी
  3. मीठे पकवान
  4. New Year Cake 2020
Written By

New Year Cake: नए साल पर ट्राय करें यह खास ड्राय फ्रूट केक, अपने बच्चों को सिखाएं इस आसान विधि से

New Year Cake: नए साल पर ट्राय करें यह खास ड्राय फ्रूट केक, अपने बच्चों को सिखाएं इस आसान विधि से - New Year Cake 2020
सामग्री : 
 
100 ग्राम दूध, 100 ग्राम मैदा, 25 ग्राम घी, 50 ग्राम पिसी शकर, 1/2 चम्मच मीठा सोडा, 1/2 चम्मच बेकिंग पाउडर, 1 चुटकी साइट्रिक एसिड, 50 ग्राम कटे ड्राय फ्रूट्स (काजू, किशमिश, बादाम, चारोली आदि), 2 बूंद वनीला एसेंस। 
 
विधि : 
 
नए साल पर अपने बच्चों के लिए कोई खास केक बनाने जा रहे हैं तो सबसे पहले मैदा, बेकिंग पाउडर व मीठा सोडा को मैदा छानने की चलनी से दो बार छानें। 
 
अब एक कटोरे में घी व शकर लेकर हल्का होने तक फेंटें। 
 
फिर इसमें दूध और मैदे को धीरे-धीरे हाथ से चलाते हुए डालें। 
 
सूखे मेवे व वनीला एसेंस डालें और अच्छे से चलाएं। 
 
जब पूरा मिश्रण अच्छी तरह एकसार हो जाए तो ओवन में बेक होने के लिए रख दें। 
 
करीबन 20-25 मिनट बाद चाकू डालकर देखें, यदि उस पर केक न चिपके तो समझें कि आपका केक तैयार है। 
 
अब इस पर आइसिंग से बच्चों की मनपसंद की डेकोरेशन करें और न्यू ईयर की पार्टी मनाएं।