• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. रेसिपी
  3. मीठे पकवान
  4. mock tail recipes
Written By

समर स्पेशल रेसिपी : लाजवाब मैंगो मॉकटेल

समर स्पेशल रेसिपी : लाजवाब मैंगो मॉकटेल - mock tail recipes
सामग्री :
 
250 ग्राम बादाम आम, 1 कप ताजी मलाई,  125 ग्राम हरे/काले अंगूर, 2 बड़े चम्मच रूहअफ्जा शर्बत, 2-3 कप दूध, पाव कटोरी मिक्स मेवे की कतरन, शक्कर स्वादानुसार, कुटी बर्फ या आइस क्यूब।
 
 
विधि :
सर्वप्रथम आम को छिल कर उसके पल्प को अंगूर, शक्कर और दूध के साथ मिक्सर में अच्छे से पीस लें। अब खाली कांच के ग्लास लेकर कुटी बर्फ डालें। तत्पश्चात आम का मिश्रण डालें, फिर एक चम्मच मलाई डालें। ऊपर से थोड़ा-सा रूहअफ्जा शर्बत मिलाएं, चम्मच से हिलाएं और मेवे की कतरन बुरका कर घर आए मेहमानों को राजशाही मैंगो मॉकटेल पेश करें।

ये भी पढ़ें
प्रेग्नेंसी में यह 10 डाइट टिप्स होंगे फायदेमंद