रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. रेसिपी
  3. मीठे पकवान
  4. Malpua Indian dish
Written By

पारंपरिक भारतीय मिठाई मालपुआ बनाने की सरल विधि

पारंपरिक भारतीय मिठाई मालपुआ बनाने की सरल विधि - Malpua Indian dish
सामग्री : 
एक कप मैदा, एक कप दूध, एक कप शक्कर, नींबू का रस- एक चम्मच, घी अथवा रिफाइंड तेल-तलने और मोयन के लिए, एक चम्मच सौंफ।
 
विधि : 
पहले एक बर्तन में शक्कर, नींबू का रस और तीन-चौथाई कप पानी डालकर चाशनी बना लें। अब मैदे में 1 चम्मच तेल का मोयन डालें। इसके बाद दूध और सौंफ मिलाकर घोल तैयार करें। 
 
एक कड़ाही में तेल या घी गर्म करें और घोल से एक-एक कड़छी डालकर उसे करारे फ्राई करें और चाशनी में डुबोकर अलग एक बर्तन में रखें। तैयार मालपुए पर कतरे हुए पिस्ता-बादाम बुरकें और पेश करें।