पारंपरिक भारतीय मिठाई मालपुआ बनाने की सरल विधि
सामग्री :
एक कप मैदा, एक कप दूध, एक कप शक्कर, नींबू का रस- एक चम्मच, घी अथवा रिफाइंड तेल-तलने और मोयन के लिए, एक चम्मच सौंफ।
विधि :
पहले एक बर्तन में शक्कर, नींबू का रस और तीन-चौथाई कप पानी डालकर चाशनी बना लें। अब मैदे में 1 चम्मच तेल का मोयन डालें। इसके बाद दूध और सौंफ मिलाकर घोल तैयार करें।
एक कड़ाही में तेल या घी गर्म करें और घोल से एक-एक कड़छी डालकर उसे करारे फ्राई करें और चाशनी में डुबोकर अलग एक बर्तन में रखें। तैयार मालपुए पर कतरे हुए पिस्ता-बादाम बुरकें और पेश करें।