• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. रेसिपी
  3. मीठे पकवान
  4. Hanuman Jayanti 2024 Bhog
Written By WD Feature Desk
Last Updated : शनिवार, 20 अप्रैल 2024 (16:05 IST)

Hanuman Ji Bhog: हनुमान जी का प्रिय भोग कैसे बनाएं, अभी नोट करें ये नैवेद्य

Kesari Bundi Laddu Recipe
Kesari Bundi Laddu: श्री रामभक्त हनुमान के जन्मोत्सव के दिन उन्हें तरह-तरह के भोग नैवेद्य के रूप में चढ़ाएं जाते हैं। इनमें बूंदी के लड्डू, केसरी भात, इमरती, बेसन लड्‍डू उनको बहुत प्रिय है। तो आइए चैत्र पूर्णिमा के दिन यानी हनुमान जयंती के खास अवसर पर हनुमान जी के पूजन के पश्चात इस खास मिष्ठान का भोग लगाएं और उनसे सलफता का वरदान प्राप्त करें। 
 
आइए जानते हैं बूंदी के लड्‍डू बनाने की सरल विधि के बारे में...
 
सामग्री : दरदरा पिसा हुआ 3 कटोरी बेसन, 2 कटोरी चीनी, 1/4 कप दूध, 1 छोटा चम्मच इलायची पाउडर, 1/4 कटोरी काजू/ बादाम, मीठा पीला रंग चुटकी भर, तलने के लिए पर्याप्त मात्रा में देसी घी, 5-6 लच्छे केसर, ।
 
विधि : सबसे पहले बेसन को छान लें। उसमें चुटकी भर मीठा पीला रंग मिलाइए और पानी से घोल तैयार कर लीजिए। अब एक तपेले में पानी एवं शकर को मिलाकर एक तार की चाशनी तैयार कर लें। चाशनी में थोड़ा-सा पीला रंग और केसर हाथ से मसलकर डाल दीजिए। साथ ही पिसी इलायची भी डाल दें।
 
एक कढ़ाई में घी गर्म करके छेद वाली स्टील की चलनी या झारे की सहायता से थोड़ी-थोड़ी करके सारे घोल की बूंदी बनाते जाइए और चाशनी में डालते जाइए। जब बूंदी पूरी तरह चाशनी पी लें, तब हाथ पर हल्का-सा घी या पानी लगाकर हल्के से दबाते हुए सभी बूंदी के लड्‍डू तैयार कर लें। 
 
अब लड्‍डू बनाते समय सभी पर एक-एक काजू अथवा बादाम लड्‍डू के ऊपर हाथ से दबा दें। घर पर तैयार किए गए इन खास लड्‍डूओं से हनुमान जी को भोग लगाएं।
ये भी पढ़ें
ये 3 ग्रीन टी फेस मास्क गर्मियों में त्वचा को रखेंगे हाइड्रेट, जानें बनाने की विधि