• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. व्यंजन
  3. मीठे पकवान
  4. Gulgule
Written By

शीतला सप्तमी व्यंजन : क्रिस्पी मीठे गुलगुले

गुलगुले
सामग्री : 
 
250 ग्राम गेहूं का आटा, एक छोटा चम्मच चावल का आटा, 100 ग्राम शक्कर, एक चम्मच इलायची पावडर, एक छोटी चम्मच खसखस, तलने के लिए तेल। 
 
विधि : 
 
सबसे पहले आटे में शक्कर डालकर उसका गाढ़ा घोल करके आधे घंटे के लिए रख दें। फिर उसमें इलायची पावडर, खसखस के दाने डालकर मिश्रण को एकसार कर लें। 
 
अब एक कड़ाही में तेल गरम करके गोल-गोल क्रिस्पी पकौड़े तल लें। लीजिए तैयार है क्रिस्पी मीठे गुलगुले पुए। यह पश्चिमी उत्तरप्रदेश का पसंदीदा व्यंजन हैं। जो स्वाद में बेहद स्वादिष्ट होता है। इसे जब मन चाहे तब बनाए, खुद भी खाए और दूसरों को भी खिलाएं।  

- आरके 


 
यह भी पढ़ें.. 

 
ये भी पढ़ें
इन 10 में से आप कौन से कर्ज से ग्रस्त हैं, जानिए