रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. रेसिपी
  3. मीठे पकवान
  4. Ganne ki Kheer
Written By

लाजवाब गन्ने के रस की खीर

लाजवाब गन्ने के रस की खीर - Ganne ki Kheer
सामग्री :
1 लीटर गन्ने के रस, बासमती चावल 100 ग्राम। 
 
विधि : 
 
* सबसे पहले एक पैन में गन्ने का रस डाल कर गरम करें। 
 
* चावल को अच्छी तरह धो लें और गन्ने के रस में डाल दें और इस मिश्रण को धीमी आंच पर चलाते जाएं। 
 
* इसे तब तक चलाते रहें जब तक गन्ने का रस और चावल मिक्स होकर एक गाढा मिश्रण ना बन जाएं। 
 
* इसके बाद इसे आंच से उतार कर ठंडा होने दें और थोडी देर फ्रिज में रख कर कूल-कूल गन्ने की खीर का आनंद उठाएं।