गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. रेसिपी
  3. मीठे पकवान
  4. dosa recipe
Written By

क्या आपने खाया है गुड़ का डोसा, एक बार अवश्‍य ट्राय करें...

क्या आपने खाया है गुड़ का डोसा, एक बार अवश्‍य ट्राय करें... - dosa recipe
सामग्री : 
गेहूं का आटा एक कप, आधा कप गुड़, 2 बड़े चम्मच ग‍ीला नारियल (बूरा), पाव कप चावल का आटा, पाव चम्मच इलायची पाउडर और  घी।
 
विधि :
सबसे पहले एक कप पानी गरम करें, उसमें गुड़ डालें और घुलने पर छान लें। ठंडा होने पर इसमें घी को छोड़कर उपरोक्त सामग्री मिलाकर गाढ़ा घोल तैयार करें। 
 
अब नॉनस्टिक तवा गरम करके थोड़ा-सा घी डालें, आंच धीमी कर दें और एक बड़ा चम्मच घोल डालकर फैलाएं। दोनों तरफ से करारा सेंक लें। सर्दियों में सेहतमंद गरमा-गरम गुड़ का डोसा पेश करें।