रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. रेसिपी
  3. मीठे पकवान
  4. diwali sweets recipes
Written By

मीठी-मीठी करंजी, ऐसी कि देखते ही आ जाएगा मुंह में पानी, तो फिर बनाएं इस दिवाली पर

मीठी-मीठी करंजी, ऐसी कि देखते ही आ जाएगा मुंह में पानी, तो फिर बनाएं इस दिवाली पर - diwali sweets recipes
दिवाली की मिठाई : मिनटों में बनाइए बादाम की गुजिया, ऐसी कि देखकर ही ललचा जाएगा मन... 
 
सामग्री : 
100 ग्राम बादाम की गिरी, 100 ग्राम मावा (खोया), 1 कटोरी मैदा, पाव कटोरी घी (मोयन के लिए), 200 ग्राम शकर का बूरा, आधा कटोरी मिलेजुले कटे ड्रायफ्रूट्‍स, आधा छोटा चम्मच इलायची पावडर, तलने के लिए घी, थोड़ा-सा दूध। 
 
 
विधि : 
दिवाली की पारंपरिक मिठाई करंजी/गुजिया बनाने के लिए सबसे पहले बादाम की गिरी को रातभर पानी में भिगोकर रख दें। सुबह भिगी बादाम के छिलके हटा लें और मिक्सी में पेस्ट बना लें। 
 
एक कड़ाही में थोड़ा-सा घी गरम करके पिसी बादाम को गुलाबी होने तक भून लें। थोड़ा ठंडा होने पर उसमें मावा, शकर का बूरा, कटे ड्रायफ्रूट्‍स, इलायची अच्छी तरह मिलाकर मिश्रण तैयार कर लें।
 
अब मैदे में मोयन डालकर कड़ा गूंध लें। आटे को आधे घंटे तक एक कपड़े से ढंककर रख दें। तत्पश्चात मैदे को एकसार करके उसकी छोटी-छोटी लोई बना कर पूरी बेल लें। अब एक छोटा चम्मच करंजी का मिश्रण पूरी के बीच में रखें और उसके दूसरे भाग को पलट कर मिश्रण को ढंक दें। 
 
फिर दूध की सहायता से उसकी किनारे पैक करके उन्हें अच्छी तरह गूंथ लें। इस प्रकार सभी करंजी तैयार कर लें। अब कड़ाही में घी गरम करके धीमी आंच पर करंजी तल लें। ठंडी होने पर एयर टाइट डिब्बे भर दें। दीपावली पर्व पर मीठी-मीठी करंजी का लुत्फ उठाएं। 
ये भी पढ़ें
इस व्यंजन के बिना अधूरा है दीपावली का त्योहार, जानें कैसे बनाएं घर पर चटपटा नवरत्न मिक्सचर