मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. रेसिपी
  3. मीठे पकवान
  4. Coconut honey mocktail
Written By

कूल-कूल कोकोनट-हनी मॉकटेल, स्वाद ऐसा कि सभी के मन भाए

कूल-कूल कोकोनट-हनी मॉकटेल, स्वाद ऐसा कि सभी के मन भाए - Coconut honey mocktail
सामग्री :
 
नारियल पानी (चिल्ड) 200 मिली लीटर, शकर का शीरा पांच मिली लीटर, शहद पांच मिली लीटर, नींबू आधा, 4-5 पुदीना पत्ता, तीन बर्फ के टुकड़े।
 
विधि :
 
सर्वप्रथम ब्लैंडर में नींबू का रस, शीरा, शहद, बर्फ और पुदीना पत्ता मिला कर महीन कर लें। फिर नारियल पानी मिलाकर ब्लैंड कर लें।
 
अब गिलासों में डालकर ऊपर से बर्फ के टुकड़े डालें और कूल-कूल कोकोनट-हनी मॉकटेल सर्व करें।
ये भी पढ़ें
मशरूम में मौजूद है कई पोषक तत्व, जानिए इसके सेवन से होने वाले फायदे