• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Why LIC share price increased, connection with PM Modi speech
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 11 अगस्त 2023 (13:31 IST)

LIC के शेयरों में क्यों आया उछाल, क्या है इसका पीएम मोदी से कनेक्शन?

LIC
LIC and PM Modi : लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान LIC के बारे जो कहा कि उससे इस कंपनी के शेयरों में 5 फीसदी का उछाल आ गया।
मौजूदा वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में एलआईसी का मुनाफा 14 गुना बढ़कर 9544 करोड़ रुपए हो गया। पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी को 683 करोड़ का लाभ हुआ था। एलआईसी का शेयर गुरुवार के 641 के मुकाबले 666 रुपए पर खुला और देखते ही देखते 679 तक जा पहुंचा।
 
पीएम मोदी ने कहा कि पहले कहा गया कि एलआईसी (LIC) डूब रहा है। गरीब का पैसा कहां जाएगा। लेकिन आज एलआईसी लगातार मजबूत हो रही है। शेयर मार्केट में रुचि रखने वालों के लिए यह टिप्स है कि जिस सरकारी कंपनी को विपक्ष गाली दे, उस पर दांव लगा दीजिए सब अच्छा होगा।
 
सागर अग्रवाल ने कहा कि एलआईसी का प्रॉफिट 9544 करोड़ का प्रॉफिट आया। यह 14 गुना बढ़ा है। यदि किसी कंपनी का प्रॉफिट इतना बढ़ेगा तो उसे फायदा होगा ही। उसे अपने अदर रिसोर्सेस से भी 75 करोड़ का फायदा हुआ। पीएम के बयान के बाद लोगों का इस शेयर में रुझान बढ़ा।
 
उन्होंने कहा कि LIC का IPO 840 रुपए हुआ था। उसके बाद इसका शेयर नीचे गया। बाद में यह फिर रिकवरी मोड में आ गया। निवेशकों का एलआईसी पर भरोसा बढ़ा है। पीएम मोदी ने जब LIC उदाहरण दिया तो जिन्होंने इसमें पैसा लगाया वे इसमें फायदे की उम्मीद कर रहे हैं।
 
पीएम के बयान का NTPC, कोल इंडिया, HPCL, BPCL, भेल, भारत इलेक्ट्रानिक्स कॉर्पोरेशन जैसी कंपनियों को भी इसका फायदा मिलेगा। 
Written and Edited by : Nrapendra Gupta 
 
ये भी पढ़ें
16 अगस्त : रानी अवंतीबाई लोधी की जयंती, जानें कौन थीं ये रानी