शेयर बाजार में फिर बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 408 अंक गिरा
मुंबई। कमजोर वैश्विक रुख के बीच आईटी, ऊर्जा और बैंकिंग क्षेत्र के शेयरों में भारी बिकवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सूचकांक शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 408 अंक गिर गया।
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक शुरुआती कारोबार में 408.45 अंक यानी 1.17 प्रतिशत गिरकर 34,371.13 अंक पर आ गया। बुधवार को सेंसेक्स 382.90 अंक गिरा था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 80.85 अंक यानी 0.77 प्रतिशत गिरकर 10,372.30 अंक पर आ गया।
ब्याज दर बढ़ने की चिंताओं और शुल्क के प्रभाव के कारण वॉल स्ट्रीट में बृस्पतिवार को गिरावट के बाद शुक्रवार को चीन का शेयर बाजार 2.94 प्रतिशत, जापान का निक्केई सूचकांक 1.17 प्रतिशत और हांगकांग का हेंगसेंग सूचकांक 0.26 प्रतिशत गिरा। इसका असर घरेलू शेयर बाजार पर भी दिखाई दिया।
अस्थायी आंकडो़ं के मुताबिक, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने बुधवार को शुद्ध रूप से 343.11 करोड़ रुपए के शेयर बेचे जबकि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) 140.02 रुपये के शुद्ध बिकवाल रहे। (भाषा)