शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. sensex crossed 85000 mark first time
Last Modified: मंगलवार, 24 सितम्बर 2024 (11:35 IST)

सेंसेक्स पहली बार 85000 अंक के पार, निफ्टी 26000 अंक के करीब

share market
share market news : एशियाई बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच मंगलवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट के बाद घरेलू सूचकांक में तेजी लौटी। सेंसेक्स पहली बार 85,000 अंक के स्तर को पार कर गया और निफ्टी 26,000 अंक के स्तर के करीब पहुंच गया।
 
घरेलू बाजारों ने शुरुआती सौदों के बाद वापसी की और 30 शेयर वाला बीएसई सेंसेक्स 123.81 अंक चढ़कर 85,052.42 अंक के नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी भी 39.85 अंक की बढ़त के साथ 25,978.90 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर रहा। हालांकि मुनाफा वसूली के चलते बाजार जल्द ही लाल निशान में आ गया। 
 
इन शेयरों में मुनाफा : सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, पावर ग्रिड, एचडीएफसी बैंक, टाटा मोटर्स और लार्सन एंड टूब्रो के शेयर सबसे अधिक मुनाफे में रहे।
 
55 दिन में 5 हजार अंक चढ़ा सेंसेक्स : 2024 में सेंसेक्स ने कई उपलब्धियां हासिल की। जुलाई 2024 में 80 हजारी सेंसेक्स सितंबर 2024 में 85 हजार पार कर गया। इस तरह पिछले 55 दिन में यह 5 हजार अंक बढ़ चुका है। मेटल को छोड़ सभी इंडेक्सों ने जबरदस्त रिएक्शन दिया। हेल्थकेअर में 19.2 फीसदी, एफएमसीजी 17.1 फीसदी, कंज्यूमर ड्यरेबल्स में 16.9 और आईटी के शेयर 15.2 फीसदी चढ़ गए। 
 
कैसी है विदेशी बाजारों की चाल : एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की 225 और चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में रहे। अमेरिकी बाजार सोमवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.93 प्रतिशत की बढ़त के साथ 74.59 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।
 
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 404.42 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
प्रसाद में चूहे के बच्चे, सिद्धि विनायक मंदिर में लड्‍डू की शुद्धता पर सवाल