गुरुवार, 2 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Bajaj Housing Finance share
Last Modified: बुधवार, 18 सितम्बर 2024 (16:20 IST)

Bajaj Housing Finance के वैल्युएशन बहुत महंगे? अब और खरीदारी का मौका या इंतजार करें?

Bajaj Housing Finance के वैल्युएशन बहुत महंगे? अब और खरीदारी का मौका या इंतजार करें? - Bajaj Housing Finance share
बजाज हाउसिंग फाइनेंस (Bajaj Housing Finance IPO) का इश्‍यू प्राइस 70 रुपए था, जबकि इसकी लिस्टिंग 150 रुपए प्रति शेयर पर हुई। यह इश्यू 68 गुना ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था। इस बहुप्रतिक्षित आईपीओ के शेयर बाजार में लिस्टिंग के बाद भी इसकी कीमत लगातार बढ़ रही है। 
 
सोमवार को लिस्टिंग के बाद से ही बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर में लगातार तेजी देखी गई। पहले 2 दिन कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लगे। हालांकि बुधवार को शेयर की कीमतों में गिरावट देखी गई। बुधवार को यह शेयर 4.65 फीसदी की गिरावट के साथ 173 रुपए पर बंद हुआ। लिस्टिंग के बाद पहली बार इसमें गिरावट देखी गई। 
 
होम लोन सेगमेंट में 50 लाख के टिकट साइज पर फोकस करने की वजह से बजाज फाइनेंस की ग्रोथ बेहद मजबूत दिखती है। होम लोन सेगमेंट में इस टिकट साइज में कंपनी की भागीदारी 65 फीसदी है।
 
बाजार विशेषज्ञ योगेश बागौरा के अनुसार, आईपीओ 70 रुपए का था और फिलहाल ढाई गुना पर ट्रेड कर रहा है। थोड़ा वेट करना चाहिए। नीचे आने का इंतजार करना चाहिए। यह शेयर फाइनेंस मार्केट का लीडर है। इनकी टिक्कर जियो फाइनेंस से है, जिसे मार्केट सेट करने में टाइम लगेगा।  
 
शेयर बाजार विशेषज्ञ सागर अग्रवाल ने बताया कि बजाज फाइनेंस के आईपीओ ने अनएक्सपेक्टेड रिटर्न दिया। इस वजह से ज्यादा बेहतर रिस्पांस मिला। लिस्टिंग में रिटर्न की वजह से दुसरे निवेशकों का ध्यान भी इसने आकर्षित करेंगे। लोगों ने इसमें बढ़कर खरीदी की। उन्होंने कहा कि कंपनी अच्छी है और बाजार सकारात्मक रहा तो यह 300 रुपए तक जा सकता है। हालांकि मार्केट में गिरावट की स्थिति आती है तो यह इस रेंज तक नहीं जाएगा। 
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर को लेकर दी गई जानकारी शेयर बाजार विशेषज्ञों की राय पर आधारित है। यह निवेश की सलाह नहीं है। बाजार में निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड एडवाइजर से परामर्श जरूर करें)  
 
Edited by : Nrapendra Gupta
ये भी पढ़ें
गुजरात को मिली देश की पहली नमो भारत रैपिड ट्रेन की सौगात