• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. reason behind ups and downs of share market like ECG
Written By नृपेंद्र गुप्ता

शेयर बाजार में ECG की तरह क्यों होता है उतार चढ़ाव?

शेयर बाजार में ECG की तरह क्यों होता है उतार चढ़ाव? - reason behind ups and downs of share market like ECG
मुंबई। शेयर बाजार में होने वाले उतार-चढ़ाव से आम निवेशक हैरान हैं। उन्हें यह समझ नहीं आता बाजार में आई गिरावट क्षणिक है या गिरावट का दौर लंबा चलेगा। इस चक्कर में कई बार व्यक्ति समय से पहले अपने शेयर बेच देता है और इससे होने वाले फायदे से वंचित रह सकता है। कई बार वह शेयर होल्ड पर रख लेता है और शेयर में भारी गिरावट की वजह से उसे नुकसान हो जाता है। आइए जानते हैं शेयर बाजार में ECG की तरह क्यों होता है उतार चढ़ाव?
 
भारतीय शेयर बाजार में पिछले 4 दिनों में हाहाकार मचा हुआ था। बिकवाली के दौर में निवेशकों के 13.30 लाख करोड़ रुपए डूब गए। वहीं आज शुरुआती दौर में शेयर बाजार 400 अंक चढ़ गया। ऐसे में सवाल उठता है कि बाजार के सेंटिमेंट को कैसे समझा जाए?
 
शेयर बाजार में क्यों होता है उतार चढ़ाव : शेयर बाजार में जब किसी शेयर की मांग अधिक होती है और बिक्री के लिए शेयर कम उपलब्ध हो तो उसके भाव बढ़ जाते हैं। इसी तरह जब‍ शेयर के दाम कम हो और मांग अधिक, तो उस शेयर की कीमत गिर जाती है।
 
शेयर बाजार पर राष्‍ट्रीय घटनाओं के साथ ही अंतरराष्‍ट्रीय स्तर पर होने वाली घटनाओं का भी असर होता है। अगर मानसून अच्छा है तो बाजार में पैसा आएगा और शेयर बाजार बढ़ेगा। इसी तरह सरकार द्वारा उठाए गए सकारात्मक कदमों का असर भी बाजार पर अच्छा ही पड़ेगा। अगर रिजर्व बैंक ने रेपो दर घटाई तो लोन सस्ता होगा। इससे बैंकिंग सेक्टर, रियलिटी सेक्टर को  फायदा होगा और उसके शेयरों के दाम बढ़ जाएंगे। 
 
युद्ध, आर्थिक मंदी, रुपए में गिरावट आदि खबरों का बाजार पर नकारात्मक असर पड़ेगा। इसी तरह अगर अमेरिका समेत किसी भी देश का बाजार गिर रहा है तो भारतीय बाजार में भी गिरावट की संभावना ज्यादा रहेगी।
 
फिलहाल क्यों गिर रहा है बाजार : बाजार विशेषज्ञ सागर अग्रवाल ने बताया कि फिलहाल सेंटिमेंट्स डाउन ट्रेंड में है। अमेरिका में इस समय महंगाई चरम पर है। इसे काबू करने के लिए फेडरल रिजर्व रेपो रेट बढ़ा रहा है। ऐसा माना जाता है कि अमेरिका इस तरह के कदम बहुत कम उठाता है। अभी 3 दिन पहले जैसे ही फेडरल रिजर्व ने इंटरेस्ट रेट बढ़ाया, इसका असर पूरी दुनिया के शेयर बाजारों पर पड़ रहा है। अमेरिकी शेयर बाजार डाऊजोंस तो 52 हफ्ते के लो पर पहुंच गया। बाजार यह भी मान रहा है कि इस साल के अंत तक रेसेशन आ सकता है।

क्या है आज की तेजी का कारण : अप एंड डाउन मार्केट की डेफिनेशन है। अगर बाजार गिरता है तो उठता भी है। बाजार में तेजी है तो गिरावट भी आएगी। बाजार में जब बॉटम लेवल बन गया तो यहां से लोगों ने खरीदारी शुरू कर दी। इससे बाजार में स्थिरता आई। 
 
ऐसे समय क्या करें : अग्रवाल ने कहा कि अगर आपने शेयर से पर्याप्त प्रॉफिट ले लिया है तो उसे बेचा जा सकते हैं। अगर आप नए निवेश का प्लान कर रहे हैं तो आपको इस समय जल्दबाजी नहीं करना चाहिए और सही समय का इंतजार करना चाहिए।
ये भी पढ़ें
शिंजो आबे को याद कर भावुक हुए पीएम मोदी, किस तरह अपने दोस्त को किया याद?