शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Mumbai stock market sensex
Written By
Last Modified: मंगलवार, 5 मई 2020 (18:33 IST)

बिकवाली के दबाव में शेयर बाजार ने गंवाई सुबह की बढ़त, सेंसेक्स 261 अंक टूटकर 31,453 पर हुआ बंद

बिकवाली के दबाव में शेयर बाजार ने गंवाई सुबह की बढ़त, सेंसेक्स 261 अंक टूटकर 31,453 पर हुआ बंद - Mumbai stock market sensex
मुंबई। देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को शुरुआती बढ़त गंवाते हुए कारोबार की समाप्ति गिरावट में हुई। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 262 अंक घटकर बंद हुआ। कारोबार की समाप्ति की तरफ बढ़ते हुए बाजार में वित्तीय कंपनियों के शेयरों में अचानक बिकवाली का दबाव बन गया।
 
बंबई शेयर बाजार (बीएसई) सेंसेक्स दिन के उच्चतम स्तर से 810 अंक गिरता हुआ कारोबार की समाप्ति पर पिछले दिन के बंद के मुकाबले 261.84 अंक यानी 0.83 प्रतिशत घटकर 31,453.51 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 87.90 अंक यानी 0.95 प्रतिशत गिरकर 9,205.60 अंक पर बंद हुआ।
 
सेंसेक्स में शामिल शेयरों में चार प्रतिशत से अधिक गिरावट के साथ भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) सबसे आगे रहा। इसके बाद बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक और आईसीआईसीआई बैंक में भी गिरावट रही।
 
दूसरी तरफ बढ़त पाने वाले शेयरों में महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, पावर ग्रिड, ओएनजीसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त दर्ज की गई।
 
कारोबारियों के मुताबिक वित्तीय शेयरों को लेकर धारणा कमजोर रही। यही वजह है कि आजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट का रुख रहा। इनका कहना है कि वैश्विक बाजारों में सकारात्मक संकेत मिलने के बावजूद घरेलू निवेशकों की धारणा डगमगाती रही। देश में कोराना वायरस के तेजी से बढ़ते मामलों को लेकर निवेशकों का संशय बढ़ने लगा है।
 
एशियाई बाजारों की यदि बात की जाए तो हांगकांग का शेयर बाजार एक प्रतिशत ऊंचा रहकर बंद हुआ जबकि चीन के शंघाई, टोक्यो और सोल के बाजारों में अवकाश था। यूरोप के बाजारों में कारोबार की शुरुआत अच्छी दिख रही थी।
 
मुद्रा बाजार में रुपया 10 पैसे बढ़कर 75.63 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट कच्चे तेल का वायदा भाव 7.02 प्रतिशत बढ़कर 29.11 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
ग्राहक की रईसी ने बढ़ाई दुकानदार की मुसीबत, 52 हजार की शराब बेचने पर दर्ज हुआ मामला