• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. investors lost rs 330 lakh crore due to the fall in the stock market
Written By
Last Updated : मंगलवार, 21 अप्रैल 2020 (20:02 IST)

शेयर बाजार में निवेशकों को लगी 3.30 लाख करोड़ की चपत

शेयर बाजार में निवेशकों को लगी 3.30 लाख करोड़ की चपत - investors lost rs 330 lakh crore due to the fall in the stock market
नई दिल्ली। शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट के साथ निवेशकों को 3,30,408.87 करोड़ रुपए का चूना लगा। कच्चे तेल के दाम में भारी गिरावट के बाद वैश्विक शेयर बाजारों में बिकवाली के बीच घरेलू बाजारों में गिरावट आई। 
 
30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 1,011.29 अंक यानी 3.20 प्रतिशत लुढ़ककर 30,636.71 अंक पर बंद हुआ। शेयर बाजार में तीव्र गिरावट से बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 3,30,408.87 करोड़ रुपए घटकर 1,20,42,172.38 करोड़ रुपए रह गया। 
 
सेंसेक्स में शामिल 27 शेयर नुकसान में जबकि मात्र तीन लाभ में रहे। बीएसई में 1,697 कंपनियों में गिरावट दर्ज की गई जबकि 716 लाभ में रहे। वहीं 152 के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Lockdown : अबू धाबी में लड़का, मुंबई में लड़की, फोन से किया निकाह