गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Bse, sensex, nifty
Written By
Last Modified: मंगलवार, 11 जुलाई 2017 (17:10 IST)

शेयर बाजार ने फिर बनाया रिकॉर्ड

शेयर बाजार ने फिर बनाया रिकॉर्ड - Bse, sensex, nifty
मुंबई। गत दिवस की तेजी को बरकरार रखते हुए घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए बीएसई का सेंसेक्स 0.10 प्रतिशत यानी 31.45 अंक की बढ़त के साथ 31,747.09 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निक्की 0.15 प्रतिशत यानी 15 अंक चढ़कर 9,786.05 अंक पर पहुंच गया।
 
छोटी और मझौली कंपनियों में निवेशकों की धारणा कमजोर रही, लेकिन दिग्गज कंपनियों में लिवाली से सेंसेक्स 73.86 अंक की तेजी में खुला और दोपहर बाद तक 31,885.11 अंक के बीच कारोबार के अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया, लेकिन इसके बाद शुरू हुई मुनाफा वसूली के दबाव में कारोबार की समाप्ति से पहले यह 31,718.48 अंक के दिवस के निचले स्तर तक उतर गया। अंतत: यह 31.45 अंक की बढ़त में बंद हुआ। 
 
ऑटो, आईटी और स्वास्थ्य समूहों की कंपनियों में सबसे ज्यादा लिवाली देखी गई। सेंसेक्स में बजाज ऑटो और टाटा मोटर्स के शेयर सवा दो से ढाई प्रतिशत तक चढ़े। दूरसंचार कंपनियों के समूह में सबसे ज्यादा गिरावट रही। भारती एयरटेल के शेयर ढाई फीसदी से अधिक टूटे। सिप्ला में भी करीब दो प्रतिशत की गिरावट रही। 
 
निफ्टी भी 26.40 अंक की तेजी में 9,797.45 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान इसका उच्चतम स्तर 9,830.05 अंक और निचला स्तर 9,778.85 अंक रहा। कारोबार की समाप्ति पर यह गत दिवस के मुकाबले 15 अंक की तेजी में 9,786.05 अंक पर रहा।
 
मझौली और छोटी कंपनियों में बिकवाली रही। बीएसई का मिडकैप 0.79 प्रतिशत लुढ़ककर 14,923.06 अंक पर और स्मॉलकैप 0.58 प्रतिशत फिसलकर 15,806.43 अंक पर आ गया। बीएसई में कुल 2,869 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,593 के शेयर लाल निशान में और 1,119 के हरे निशान में रहे, जबकि 157 के भाव अपरिवर्तित रहे। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
जियो का जबर्दस्त ऑफर, फायदा ही फायदा...