• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. BSE, Sensex, Nifty
Written By
Last Modified: सोमवार, 13 फ़रवरी 2017 (17:31 IST)

लगातार तीसरे दिन बढ़त में शेयर बाजार

लगातार तीसरे दिन बढ़त में शेयर बाजार - BSE, Sensex, Nifty
मुंबई। विदेशी बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर सूचना प्रौद्योगिकी और टेक समूह की कंपनियों में हुई लिवाली के बल पर सोमवार को शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन बढ़त बनाने में सफल रहे। 
 
टीसीएस, इंफोसिस और विप्रो जैसी आईटी कंपनियों में हुई लिवाली के बल पर बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 17.37 अंक बढ़कर 28,351.62 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 11.50 अंक उठकर 8,800 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 8,805.05 अंक पर रहा। हालांकि मझौली और छोटी कंपनियों में बिकवाली का दबाव रहा जिससे बीएसई का मिडकैप 50.46 अंक फिसलकर 13,417.95 अंक पर और स्मॉलकैप 77.66 अंक लुढ़कर 13,523.65 अंक पर रहा। 
 
बीएसई के अधिकांश समूहों में गिरावट दर्ज की गई। रियल्टी 1.13 प्रतिशत, टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद 1.03 प्रतिशत, औद्योगिक 0.61 प्रतिशत, पूंजीगत वस्तुएं 0.51 प्रतिशत, स्वास्थ्य 0.41 प्रतिशत, उपभोक्ता वस्तुएं 0.39 प्रतिशत, एफएमसीजी 0.26 प्रतिशत, एनर्जी 0.18 प्रतिशत, तेल एवं गैस 0.16 प्रतिशत और ऑटो 0.15 प्रतिशत शामिल हैं। 
 
बढ़त में रहने वाले समूहों में आईटी 0.86 प्रतिशत, टेक 0.67 प्रतिशत, यूटिलिटीज 0.44 प्रतिशत, पावर 0.37 प्रतिशत, धातु 0.31 प्रतिशत, बैंकिंग 0.14 प्रतिशत और वित्त 0.11 प्रतिशत शामिल हैं। बीएसई का सेंसेक्स 116 अंक की बढ़त के साथ 28,450.42 अंक पर खुला और इसी दौरान लिवाली के बल पर 28,458.80 अंक तक चढ़ गया। हालांकि इसके बाद बिकवाली का दबाव बना और यह 28,197.38 अंक के निचले स्तर तक फिसल गया। 
 
कारोबार के आखिरी सत्र में फिर से लिवाली शुरू हुई और आईटी, टेक और बेसिक मेटल जैसे कुछ चुनिंदा समूहों में हुई लिवाली के बल पर सेंसेक्स गिरावट से उबरकर पिछले दिवस के 28,334.25 अंक की तुलना में मामूली 17.37 अंक अर्थात् 0.06 प्रतिशत की बढ़त लेकर 28,351.62 अंक पर रहा। 
 
एनएसई का निफ्टी 26 अंक चढ़कर 8,819.80 अंक पर खुला और लिवाली के बल पर 8,826.90 अंक के उच्चतम स्तर पर गया। इसी दौरान बिकवाली के दबाव में यह 8,734.20 अंक के न्यूनतम स्तर पर आ गया। आखिर में यह पिछले दिवस के 8,793.55 अंक की तुलना में 0.13 प्रतिशत अर्थात् 11.50 अंक बढ़कर 8,805.05 अंक पर टिका।
 
बीएसई में कुल 3,051 कंपनियों के शेयरों में लेनदेन हुआ, जिनमें से 1,081 बढ़त में और 1,787 गिरावट में रहे, जबकि 183 उतार-चढ़ाव के बाद पिछले दिवस के भाव पर टिकने में सफल रहे। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
सोने की चमक बढ़ी, चांदी हुई फीकी