• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. शेयर बाजार में गिरावट जारी, सेंसेक्‍स 656 अंक लुढ़का, निफ्टी 18 हजार से नीचे
Written By
Last Modified: बुधवार, 19 जनवरी 2022 (17:32 IST)

शेयर बाजार में गिरावट जारी, सेंसेक्‍स 656 अंक लुढ़का, निफ्टी 18 हजार से नीचे

Bombay stock exchange | शेयर बाजार में गिरावट जारी, सेंसेक्‍स 656 अंक लुढ़का, निफ्टी 18 हजार से नीचे
मुंबई। वैश्विक बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर टीसीएस, इंफोसिस, रिलायंस, एनटीपीसी, आईसीआईसीआई बैंक और आईटीसी जैसी दिग्गज कंपनियों में हुई बिकवाली से शेयर बाजार में आज लगातार दूसरे दिन भी गिरावट जारी रही।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 656.04 लुढ़ककर 60,098.82 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 174.65 अंक टूटकर 18 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 17,938.40 अंक पर आ गया। हालांकि दिग्गज कंपनियों के विपरीत मझौली कंपनियों के गिरने की रफ्तार कम रही वहीं छोटी कंपनियों में बढ़त का रुख रहा।

इस दौरान बीएसई में कुल 3495 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1827 में बिकवाली, जबकि 1579 में लिवाली हुई, वहीं 89 के भाव स्थिर रहे। एनएसई में 35 कंपनियां लाल जबकि 15 हरे निशान पर रहीं। बीएसई के 11 समूहों में गिरावट रही। इस दौरान आईटी समूह ने सबसे अधिक 1.95 प्रतिशत का नुकसान उठाया।

इसके अलावा बेसिक मैटेरियल्स 0.28, सीडीजीएस 0.31, एफएमसीजी 0.89, वित्त 0.86, हेल्थकेयर 0.43, दूरसंचार 0.97, बैंकिंग 0.52, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.17, रियल्टी 0.23 और टेक समूह के शेयर 1.79 प्रतिशत गिरे।

वैश्विक बाजार में मिलाजुला रुख रहा। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.04, जर्मनी का डैक्स 0.08 और हांगकांग का हैंगसैंग 0.06 प्रतिशत चढ़ गया, जबकि जापान का निक्केई 2.80 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.33 प्रतिशत गिर गया।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 91 अंक बढ़कर 60,845.59 अंक पर खुला और लिवाली होने से थोड़ी देर बाद ही 60,870.17 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंचा। लगातार हुई बिकवाली के दबाव में यह अंतिम चरण में 59,949.22 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गया। अंत में पिछले दिवस के 60,754.86 अंक की तुलना में 1.08 प्रतिशत गिरकर 60,098.82 अंक पर रहा।

निफ्टी भी 16 अंक की बढ़त लेकर 18,129.20 अंक पर खुला और यही इसका सत्र का उच्चतम स्तर भी रहा। बिकवाली के दबाव में यह 17,884.90 अंक के न्यूनतम स्तर तक फिसल गया। अंत में पिछले सत्र के 18,113.05 अंक के मुकाबले 0.96 प्रतिशत टूटकर 17,938.40 अंक पर आ गया। इस दौरान इंफोसिस ने सबसे अधिक 2.77 प्रतिशत का नुकसान उठाया।

इसके अलावा एशियन पेंट 2.71, हिंदुस्तान यूनीलीवर 2.41, नेस्ले इंडिया 2.41, बजाज फाइनेंस 2.28, विप्रो 1.91, कोटक बैंक 1.88, टीसीएस 1.87, आईसीआईसीआई बैंक 1.82, अल्ट्रासिमको 1.77, एचसीएल टेक 1.70, एचडीएफसी 1.65, भारती एयरटेल 1.41, सन फार्मा 0.84, इंडसइंड बैंक 0.80, एचडीएफसी बैंक 0.72, टाइटन 0.55, बजाज फिनसर्व 0.38, आईटीसी 0.20, एलटी 0.11, डॉ. रेड्डी 0.10 और एनटीपीसी के शेयर 0.04 प्रतिशत गिरे।

वहीं एसबीआई 1.83, टाटा स्टील 1.19, मारुति 1.17, एक्सिस बैंक 0.55, टेक महिंद्रा 0.51, पावरग्रिड 0.41, एमएंडएम 0.30 और रिलायंस ने 0.02 प्रतिशत का मुनाफा कमाया।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
'मैं झुकेगा नहीं', पुष्पा के डायलॉग से कोरोना के खिलाफ जागरूकता, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मीम