शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. सेंसेक्स में 871 अंकों की बड़ी गिरावट, निफ्टी 265 अंक फिसला
Written By
Last Modified: बुधवार, 24 मार्च 2021 (16:45 IST)

सेंसेक्स में 871 अंकों की बड़ी गिरावट, निफ्टी 265 अंक फिसला

Bombay stock exchange | सेंसेक्स में 871 अंकों की बड़ी गिरावट, निफ्टी 265 अंक फिसला
मुंबई। वैश्विक स्तर से मिले नकारात्मक संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित मरीजों की संख्या में हो रही भारी वृद्धि से अर्थव्यवस्था के प्रभावित होने की आशंका में घरेलू शेयर बाजार में आज भारी बिकवाली हुई, जिससे बीएसई का सेंसेक्स 871 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएससी) का निफ्टी 265 अंक फिसल गया। वहीं निफ़्टी भी 265.35 अंक फिसलकर 14,549.40 अंक पर रहा।

शेयर बाजार में आज लगातार दूसरे दिन गिरावट हुई है। बीएसई का सेंसेक्स जहां 871.13 अंक की बड़ी गिरावट लेकर पचास हजार अंक से नीचे आते हुए 49,180.31 अंकों पर बंद हुआ, वहीं  नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी भी 265.35 अंक फिसलकर 14,549.40 अंक पर रहा।

दिन की शुरुआत में ही आज सेंसेक्स में गिरावट देखी गई और गत दिवस के मुकाबले सेंसेक्स 265 अंक की गिरावट के साथ खुला तथा निफ्टी भी 102 अंक गिरकर खुला। इस दौरान दिग्गज, मझोली तथा छोटी कंपनियों में हुई लिवाली से बीएसई का मिडकैप 344.70 अंक यानी 1.69 प्रतिशत घटकर 20,090.53 अंक पर रहा तथा स्मॉलकैप 332.13 अंक यानी 1.60 प्रतिशत लुढ़ककर 20,440.92 अंक पर जा पहुंचा।

इससे पिछले दिवस पर मिडकैप और स्मॉलकैप में हालांकि शेयर बाजार में गिरावट के बावजूद वृद्धि दर्ज की गई थी।बैंकिंग समूह की कंपनियों में सर्वाधिक 971.80 अंक और 2.53 प्रतिशत, ऑटो क्षेत्रों की कंपनियों में 599.01 अंक और 2.60 प्रतिशत, कंस्यूमर ड्यूरेबल्स में 539.78 अंक और 1.67 प्रतिशत तथा कैपिटल गुड्स समूह की कंपनियों में 437.90 अंक और 2.06 प्रतिशत की भारी गिरावट दर्ज की गई।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
OnePlus Watch भारत में लांच, नींद आने पर खुद बंद कर देगी आपका टीवी